पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत तीन माह के अतिरिक्त चावल का होगा वितरण
धमतरी । एएनएन (Action News Network)
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लाॅकडाउन के मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवारों को जून माह का चावल निःशुल्क प्रदाय करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अंत्योदय प्राथमिकता, निश्शक्तजन, एकल निराश्रित एवं अन्पूर्णा श्रेणी के राशन कार्डधारियों को जून माह के चावल के साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के हितग्राहियों को अप्रैल से जून तीन माह का अतिरिक्त चावल भी निःशुल्क वितरित किया जाएगा। यह वितरण जिले की उचित मूल्य दुकानों में एक मई से शुरू किया जाएगा।
खाद्य अधिकारी बीके कोर्राम ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तथा छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रचलित अंत्योदय एवं प्राथमिकता श्रेणी के राशन कार्डधारियों को अप्रैल से जून माह के अतिरिक्त चावल आबंटन का उपभोक्ता मूल्य निर्गम मूल्य निःशुल्क होगा। प्रत्येक सदस्य को तीन माह की (पांच किलो प्रति सदस्य प्रतिमाह के हिसाब से) अतिरिक्त पात्रता 15 किलो प्रति सदस्य होगी। अंत्योदय राशन कार्डधारियों को जून महीने में चावल वितरण की मात्रा-एक सदस्य वाले कार्ड को जून महीने का नियमित आबंटन 35 किलो के साथ अप्रैल से जून तक अतिरिक्त चावल 15 किलो के साथ जून महीने में कुल 50 किलो चावल का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
इसी तरह दो सदस्य वाले कार्ड पर नियमित आबंटन 35 किलो के साथ तीन महीने का अतिरिक्त चावल 30 किलो, कुल 65 किलो, तीन सदस्य वाले कार्ड पर 35 किलो नियमित आबंटन के साथ 45 किलो अतिरिक्त आबंटन, कुल 80 किलो, चार सदस्य वाले कार्ड पर 35 किलो नियमित आबंटन के साथ 60 किलो अतिरिक्त आबंटन कुल 95 किलो चावल और पांच सदस्य वाले कार्ड पर 35 किलो नियमित आबंटन के साथ 75 किलो अतिरिक्त आबंटन को मिलाकर 110 किलो चावल निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा।
प्राथमिकता वाले राशनकार्ड पर तीन किलो प्रति सदस्य प्रतिमाह के हिसाब से तीन माह का अतिरिक्त आबंटन नौ किलो चावल प्रति सदस्य किया जाएगा। इसके तहत एक सदस्य वाले राशनकार्ड पर जून में 10 किलो, दो सदस्य वाले राशनकार्ड पर 20 किलो, तीन सदस्य वाले राशनकार्ड पर 35 किलो, चार सदस्य वाले राशनकार्ड पर 35 किलो नियमित आबंटन के साथ 15 किलो अतिरिक्त आबंटन मिलाकर 50 किलो, पांच सदस्य वाले राशनकार्ड पर 35 किलो नियमित आबंटन के साथ 45 किलो अतिरिक्त आबंटन मिलाकर 80 किलो और छह सदस्य वाले राशनकार्ड पर 42 किलो नियमित आबंटन के साथ 54 किलो अतिरिक्त आबंटन, कुल 96 किलो चावल जून में निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा।
रूस-यूक्रेन यु्द्ध का 47वां दिन: यूक्रेन ने रूसी सैनिकों की बर्बरता पर दुनिया का ध्यान खींचा
12 April 2022 12:32 PM GMTलगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 666 अंक तक लुढ़का
12 April 2022 12:28 PM GMTभारत ने नए साल के जश्न से पहले श्रीलंका पहुंचाया 11 हजार मीट्रिक टन चावल
12 April 2022 12:22 PM GMTनए पोस्टर के साथ जारी हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अनेक' की रिलीज डेट
12 April 2022 11:37 AM GMT
लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 666 अंक तक ...
12 April 2022 12:28 PM GMTतिरुमाला बालाजी मंदिर में भगदड़, तीन श्रद्धालु घायल
12 April 2022 10:49 AM GMTहमारी सरकार विकल्प रहित संकल्प की ओर अग्रसर: धामी
12 April 2022 10:36 AM GMTकांग्रेस पार्षद हत्याकांड के प्रत्यक्षदर्शी की मौत की भी सीबीआई जांच...
12 April 2022 10:06 AM GMTउप्र को जल्द मिलेगा बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे : योगी आदित्यनाथ
12 April 2022 8:43 AM GMT