पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर समेत कई क्रिकेटर मंच पर पहुंचे
वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं. वह काशी को 450 करोड़ रुपए की लागत वाले इंटरनेशनल स्टेडियम की सौगात देंगे. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर, रोजर बिन्नी समेत राजीव शुक्ला मंच पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण करने के साथ ही 14 अन्य अटल आवासीय विद्यालयों का भी शिलान्यास करेंगे. पीएम कुल 1565 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात बनारस को देंगे. वह महिलाओं से भी संवाद करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र में शिक्षा के मंदिर अटल आवासीय विद्यालय और शिवालय रूपी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की सौगात देंगे. पीएम गंजारी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के साथ ही जनसभा को सम्बोधित करेंगे. इस मौके पर क्रिकेट के नामचीन खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे. पीएम वाराणसी में कुल 1565 करोड़ की सौगात देंगे. मोदी रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में कलाकारों की प्रस्तुति देखकर उनको सम्मानित भी करेंगे और सांसद प्रतियोगिता काशी 2023 का पोर्टल लांच भी करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पीएम की अगवानी के साथ सभी कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगी. भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम में 51 छात्राएं सर पर मंगल कलश व हाथों में दीपक लेकर एवं पुष्प वर्षा कर पीएम मोदी का स्वागत करेंगी.
पांच महिलाओं से संवाद भी करेंगे पीएम
रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय कोऑपरेशन और कन्वेंशन सेंटर में पीएम मोदी काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन समारोह में भाग लेंगे. कार्यक्रम के दौरान वह उत्तरप्रदेश में बने 16 अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन भी करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी महिला बिल के पेश होने के बाद पहली बार एक साथ 5000 महिलाओं को संबोधित करेंगे और पांच महिलाओं से सीधा संवाद भी करेंगे. इसे लेकर तैयारियां पूरे हो गईं हैं.
1115 करोड़ से बने 16 अटल आवासीय विद्यालय
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से, उत्तर प्रदेश में लगभग 1115 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए 16 अटल आवासीय विद्यालय, विशेष रूप से मजदूरों, निर्माण श्रमिकों और कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए शुरू किए गए हैं. इन विद्यालयों का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और बच्चों के समग्र विकास में सहायता करना है. प्रत्येक स्कूल 10-15 एकड़ के क्षेत्र में बनाया गया है जिसमें कक्षाएं, खेल मैदान, मनोरंजक क्षेत्र, एक मिनी सभागार, छात्रावास परिसर, मेस और कर्मचारियों के लिए आवासीय फ्लैट हैं. इन आवासीय विद्यालयों में प्रत्येक में लगभग 1000 छात्रों को समायोजित किया जाएगा।
30 हजार दर्शकों की क्षमता होगी स्टेडियम की
वाराणसी के गंजारी, राजातालाब में बनने वाला आधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में विकसित किया जाएगा. इस स्टेडियम की विषयगत वास्तुकला की प्रेरणा भगवान शिव से ली गई है, जिसमें अर्धचंद्राकार छत के कवर, त्रिशूल के आकार की फ्लड-लाइट, घाट की सीढ़ियों पर आधारित बैठने की व्यवस्था, बिल्विपत्र के आकार की धातु की चादरों के डिजाइन विकसित किए गए हैं. इस स्टेडियम की क्षमता 30 हजार दर्शकों की होगी.
पीएम के कार्यक्रम में रहने वाली क्रिकेट हस्तियां
रोजर बिन्नी, पूर्व क्रिकेटर व अध्यक्ष बीसीसीआई, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, कपिल देव, कर्सन घावरी, दिलीप वेंगसरकर, मदन लाल गुंडप्पा विश्वनाथ, गोपाल शर्मा, इसके अलावा सेक्रेटरी बीसीसीआई जय शाह, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला वाराणसी पहुंच गए हैं. सुबह सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर समेत कई क्रिकेटरों ने बाबा विश्वनाथ का पूजन-अर्चन किया.