
दिल्ली
रॉकफोर्ड स्कूल में कविता गायन प्रतियोगिता आयोजित
राजन पुरी
ऊना: रॉकफोर्ड सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल ऊना में शुक्रवार को कविता गायन प्रतियोगिता का आयोजित की गई। प्रतियोगिता का आयोजन नर्सरी से यूकेजी कक्षा तक के बच्चों की प्रतिभा परखने के लिए किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य शगुन सिक्का ने किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नर्सरी कक्षा से जश्मन, नर्सरी बी से अनाहिता, नर्सरी सी से अयान परमार, एलकेजी ए से जैसमीन, एलकेजी बी से ऋषभ, एलकेजी सी से अर्निश, यूकेजी ए से सार्थक, यूकेजी बी से सानवी एवं यूकेजी सी से अर्जुन ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों को ईनाम भी वितरित किए गए। इस अवसर पर एमडी विनोद आनंद व प्रधानाचार्य शगुन सिक्का ने विजेता रहे बच्चों को आशीर्वाद और बधाई दी।