
गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट
फरीदाबाद/टीम एक्शन इंडिया
गणतंत्रत दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के निदेर्शानुसार फरीदाबाद के चौक चौराहों, होटल, रेस्टोरेंट बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, धर्मशाला इत्यादि सार्वजनिक स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। बम डिस्पोजल तथा डॉग्स स्क्वॉड की टीम भी लगातार चेकिंग कर रही है। इसी के तहत सोमवार को फरीदाबाद पुलिस ने बम डिस्पोजल टीम के साथ मिलकर ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर चेकिंग करी। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने सभी डीसीपी, एसीपी, थाना व चौकी प्रभारियों को सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं तथा गणतंत्रता दिवस पर किसी प्रकार की चूक ना हो इसलिए सार्वजनिक स्थलों पर लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी के तहत आज फरीदाबाद पुलिस ने बम डिस्पोजल व डॉग स्क्वॉड की टीम ने मिलकर ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर कार्यालय, दुकानों, टी स्टॉल डस्टबिन इत्यादि जगह पर बारीकी से चेकिंग करी। रेलवे स्टेशन पर पुलिस फोर्स पूरी तरह से एक्टिव है और वहां पर आने जाने वाले हर प्रकार के व्यक्ति पर निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा बस स्टैंड, होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग की जा रही है।
होटल मालिकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह बिना आईडी प्रूफ किसी व्यक्ति को कमरा न दें क्योंकि ऐसे समय पर कोई भी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति पैसों का लालच देकर कमरा ले लेता है जो आगे चलकर पूरे समाज की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है। मकान मालिक व दुकानदारों को उनके पास रह रहे सेवक, सहायक या किरायेदारों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस वेरिफिकेशन ना करवाने वाले कई मकान मालिकों व दुकानदारों के खिलाफ सरकारी आदेशों की अवमानना करने की धाराओं के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है। गणतंत्रता दिवस को लेकर फरीदाबाद पुलिस के 2000 से अधिक जवान फील्ड में तैनात रहेंगे। शहर को सुरक्षित रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में आमजन पुलिस की मदद करें।