![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2025/01/aropi-2.jpg)
शिवलिंग का अपमानजनक वीडियो बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अस्पताल ले जाते समय लोगों ने पीटा
रतलाम
रतलाम में शिवलिंग का अपमानजनक वीडियो बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले आरोपित युवक की पहचान इमरान उर्फ सुक्का के रूप में की गई है। सुक्का आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
युवक द्वारा बनाया गया वीडियो इंस्टाग्राम पर बुधवार तेजी से वायरल हो गया। वीडियो देखने के बाद लोगों में रोष फैल गया और इसकी शिकायत पुलिस तक पहुंची। वीडियो में आरोपित सिर पर केसरिया गमछा बांधे और चश्मा लगाए हुए दिख रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने साइबर सेल को आरोपित की पहचान करने के निर्देश दिए।
आरोपित पर पहले से हैं कई आपराधिक मामले
पुलिस जांच में सामने आया कि वीडियो में दिख रहा युवक इमरान उर्फ सुक्खा पुरोहित जी का वास का रहने वाला है। वह एक लिस्टेड अपराधी है और उसके खिलाफ माणक चौक व स्टेशन रोड थाने में कई मामले दर्ज हैं। वह कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ था। पुलिस ने आरोपित को ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया और उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया।
अस्पताल में लोगों ने की पिटाई
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल ले गई। इस दौरान कुछ आक्रोशित लोग वहां पहुंच गए और इमरान पर हमला कर दिया। पुलिस ने किसी तरह बीच-बचाव कर आरोपित को भीड़ से बचाया और उसे सुरक्षित अस्पताल से बाहर निकाला।
मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ के दौरान उसके अन्य आपराधिक मामलों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आगे और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।