चंडीगढ़: पुलिस कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास इस डेट से करें अप्लाई
अगर आप 12वीं पास हैं और पुलिस की नौकरी की तैयार कर रहे हैं, तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है. चंडीगढ़ पुलिस ने कांस्टेबल (कार्यकारी) के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 मई 2023 से शुरू होकर 17 जून 2023 तक चलेगी. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in के जरिए निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले तक एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं.
चंडीगढ़ पुलिस ने कांस्टेबल (कार्यकारी) के कुल 700 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों में सामान्य श्रेणी, ओबीसी और एससी के लिए पद भी आरक्षित किए गए हैं. कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि इन पदों के लिए उन्हें ऑनलाइन मोड में ही एप्लीकेशन सबमिट करना होगा.
कौन कर सकता है आवेदन?
सिपाही के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेंट्स का 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही कैंडिडेट्स के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है. वहीं अभ्यर्थी को कंप्यूटर की भी जानकारी होनी चाहिए.
क्या होनी चाहिए उम्र? – सिपाही पद के लिए 18 वर्ष के 25 वर्ष आयु तक के युवा आवेदन कर सकते है. वहीं अधिकतम उम्र सीमा में OBC श्रेणी को 3 वर्ष और SC श्रेणी को 5 वर्ष की छूट दी गई है. उम्र की गणना 20 मई 2023 से की जाएगी.
इस तरह होगा चयन
कांस्टेबल (कार्यकारी) के पदों पर शाॅर्टलिस्ट किए गए आवेदकों का चयन 4 चरणों में किया जाएगा. पहला लिखित परीक्षा, दूसरा शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल परीक्षा और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा.
आवेदन फीस
सामान्य और OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी वर्ग के कैंडिडेंट्स को 800 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी.