पुलिस वर्दी में मजे कलाकार ने गाया कोरोना पर गीत, खासा हो रहा पसन्द

- भोजपुरी मिट्टी में ही मिजाज बना देने की कला: आरक्षी चालक उपेन्द्र
लखनऊ । एएनएन (Action News Network)
लखनऊ में चौक क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त के वाहन को चलाने वाले आरक्षी चालक उपेंद्र राय के कोरोना पर बनाए गए चैती गीत को खासा पसंद किया जा रहा है। पुलिस की वर्दी में उपेंद्र एक मजा हुआ कलाकार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहा जाने वाला जिला गोरखपुर में बेला क्षेत्र से आने वाले उपेंद्र वर्ष 2012 में अपनी पोस्टिंग में लखनऊ आए थे। शुरुआती दिनों में वह सीबीसीआईडी में कार्यरत थे, इसके बाद वह सीधे विभागीय चालक पर आए। इनके गीतों को पुलिस विभाग में बहुत ही सराहा जाता रहा है। कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में उपेंद्र राय अपनी ड्यूटी के साथ-साथ अपने भीतर के कलाकार को भी जगाए हुए हैं।
हाल फिलहाल में गाया हुआ इनका गीत 'घरे में रहीआ ए भैया आईल महामरिया..., लोगों को खासा पसंद आ रहा है। इनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। इन्होंने इस गीत को चैत्र माह में गाए जाने वाले चैती के तर्ज पर गाया है।आरक्षी चालक उपेंद्र ने हिंदुस्थान समाचार को बताया कि हमारे भोजपुरी मिट्टी में ही मिजाज बना देने की कला है। भोजपुरी बोली और उसमें गाए जाने वाले गीत के अर्थ को समझा जाए तो पूरी दुनिया को समझा जा सकता है। यह गीत महामारी कोरोना से लोगों को जागरूक करने के लिए गाया है।