पुलिस विक्षिप्त महिला के घर की पतासाजी में जुटी

कोंडागांव । एएनएन (Action News Network)
जिले की पुलिस को यह सूचना मिली कि भुमका नाला के पास मानसिक रुप से विक्षिप्त अज्ञात महिला नग्न अवस्था में देखी गई है। सूचना मिलते ही कोंडागांव थाना कोतवाली पुलिस की टीम लॉक डाउन के दौरान ,संकट की घड़ी में मानवता की मिसाल कायम करते हुए तत्काल मौके पर पंहुचकर महिला को कपड़े पहनाकर उसके घर की पतासाजी कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भुमका नाला के पास मानसिक रुप से विक्षिप्त अज्ञात महिला नग्न अवस्था में देखे जाने की सूचना पर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र पुजारी ने अधीनस्त महिला कर्मियों उपनिरीक्षक नमिता टेकाम, बसंती नेताम, अजय बघेल के साथ मौके पर पहुंचकर महिला को कपड़े पहनाकर घर की पतासाजी कर रही है। ऐसी सम्भावना है कि विक्षिप्त अज्ञात महिला आस-पास के किसी गांव से भटक कर राष्ट्रीय राजमार्ग तक आ गई होगी। कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र पुजारी ने गुरुवार को बताया कि जन सामान्य को लॉक डाउन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा, परेशानी नहीं होने दी जायेगी। मेरी ओर से जरुरमंद के सहयोग के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा।