हरियाणा

पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान

करनाल/टीम एक्शन इंडिया।

पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार चलाये गये बीती रात्रि नाईट डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के दिशा-निदेर्शों के अनुसार जिला पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु जिले भर में विभिन्न स्थानों पर टाइट नाकेबंदी की गई। जिला पुलिस द्वारा 15-16 अप्रैल रात्रि 10 बजे से सुबह 4 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की। साथ ही विभिन्न स्थानों का चिन्हित करके दुरुस्त नाकाबंदी की गई। इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैंकिग की गई। पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराय, ढाबों, अन्य ठहरने वाले स्थानों, बैंक के एटीएम व अन्य सार्वजनिक स्थलों की गहनता से चैंकिग की गई। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा पीके अग्रवाल के दिशा-निदेर्शानुसार स्पैशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य आमजन को तंग करना नहीं, बल्कि उन्हें सुरक्षित करना है। इसलिये आमजन इस तरह के अभियानों में पुलिस का सहयोग करें। अभियान के पीछे उद्देश्य यह है कि जो अपराधी रात के समय वारदात को अंजाम देने निकलते हैं, वह काबू किए जा सकें। इस तरह सडक पर पुलिस की उपस्थिति कई तरह की आपराधिक गतिविधियों को रोकने में कारगर साबित होती है। पुलिस का सडक पर होना आम आदमी को सुरक्षा का एहसास दिलाता है। नाइट डोमिनेशन के दौरान जिला पुलिस ने पहले भी काफी सफलताएं हासिल की। इस दौरान सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र मे गश्त पर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला के विभिन्न स्थानों को चिन्हित करके 40 स्थानों पर नाकाबन्दी की गई व 96 पुलिस पैट्रोलिंग पार्टी द्वारा विभिन्न स्थानों पर चैकिंग की गई व अपने अपने एरिया में गश्त की गई। इस दौरान कुल 1722 दो पहिया, चार पहिया, हल्के व भारी कमर्शियल वाहनों की गहनता से जांच की गई। यातायात के नियमों का पालन न करने वाले तीन वाहनों के चालान किए गए व एक वाहन को इम्पाउंड किया गया।
इस दौरान आबकारी अधिनियम के तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले दर्ज किए गए और आरोपियों के कब्जे से 96.5 बोतल अवैध देसी शराब व 12 बोतल बीयर बरामद की गई। जुआ अधिनियम के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से 870 रुपए बरामद किए गए। वंही एनडीपीएस एक्ट के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 272 किलो ग्राम प्रतिबंधित नशीला पाउडर व 21 किलो 210 ग्राम वजनी नशीली दवाइयां बरामद की गई। 157 सार्वजनिक स्थानों को चेक किया गया और इस दौरान 53 संदिग्ध अजनबी व्यक्तियों की तस्दीक हेतु स्ट्रेंजर रोल फॉर्म जारी किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button