हरियाणा

सोहना में साइकिल रैली निकाल पुलिस ने आमजन को किया जागरुक

  • रैली ने कई क्षेत्रों में घूमकर लोगों को किया जागरुक

गुरुग्राम: जिला पुलिस द्वारा शनिवार को साईबर अपराधों, महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों, यातायात नियमों की पालना करने व नशा मुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक करने के उदेश्य से जागरूकता साईकिल रैली निकाली गई. पुलिस उपायुक्त दक्षिण सिद्धांत जैन के निर्देशन में व सहायक पुलिस आयुक्त साइबर विपिन अहलावत के नेतृत्व में शनिवार को सोहना क्षेत्र में यह साइकिल रैली निकाली गई. यह जागरूकता साईकिल रैली पुलिस थाना शहर सोहना से शुरू होकर अंबेडकर चौक सोहना, जीडी गोयनका विश्वविद्यालय के सामने से होते हुए ताऊ देवीलाल स्टेडियम सोहना पहुंची.

इस साईकिल रैली में प्रबंधक थाना साईबर अपराध दक्षिण, प्रबंधक थाना शहर सोहना व इंचार्ज महिला पुलिस चौकी सोहना अपनी पुलिस टीमों के साथ शामिल हुए. आमजन को महिला सशक्तिकरण, समाज में बेटियों को उचित मार्गदर्शन के साथ शिक्षा/खेलकूद में आगे बढ़ाने की अपील की. महिला/बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों, घरेलू हिंसा के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया. इस जागरूकता साईकिल रैली के माध्यम से पुलिस टीमों द्वारा लोगों को विभिन्न प्रकार से होने वाले साईबर अपराधों के बारे में बताया गया.

उन अपराधों से किस प्रकार से बचा जा सकता है, इस बारे में भी जागरूक किया गया. इसी प्रकार से लोगों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि यातायात नियमों की पालना ना करने के क्या-क्या गंभीर परिणाम भुगतने होते है. लोगों को विभिन्न प्रकार से नशा करने वाले लोगों व उनके परिवार को नशा करने के दुष्परिणामों के लिए जागरुक किया गया. इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा लोगों को बताया कि महिलाएं दुर्गा शक्ति ऐप या डायल 112 के माध्यम से पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती हैं. किसी भी व्यक्ति के साथ कोई साईबर अपराध घटित होता है तो वो उसकी सूचना साईबर अपराध हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कराएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button