हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम में हुई हिंसा के बाद माहौल तनावपूर्ण है. इस हिंसा में करीब 5 लोगों की मौत हो गई है और अब हालात को वापस पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है. इस बीच बॉर्डर से सटे इलाकों में फैली हिंसा की आंच राजधानी दिल्ली तक पहुंच रही है. नूंह-गुरुग्राम के हालात को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजधानी में अलर्ट बढ़ा दिया है.
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में पैट्रोलिंग की, नूंह-गुरुग्राम के हालात को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि आसपास के इलाकों और देश में जो घटनाएं हो रही हैं, पुलिस उसपर नज़र बनाए हुए है और उनका दिल्ली पर होने वाले असर को लेकर अलर्ट है.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि वह किसी भी तरह के हालात का सामना करने के लिए तैयार है. अभी शांति कमेटियों के साथ बैठकें हो रही हैं, हम सभी से शांति बरतने की अपील कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी नज़र रखी जा रही है. जो इलाके संवेदशनशील हैं, वहां ड्रोन से नज़र रखी जा रही है.