मतदान के लिए जिला के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रोंसे पोलिंग पार्टियांरवाना
हामिद
चंबा: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जून को होने वाले मतदान के लिए जिला के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से पोलिंग पार्टियां अपने पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना हो गई है। उन्होंने बताया कि चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत 123 पोलिंग पार्टियों में से 121 आज रवाना हो चुकी हैं तथा महिला कर्मियों युक्त दो पोलिंग पार्टियां 31 मई को रवाना होगी।
चंबा विधानसभा क्षेत्र के तहत सभी 122 पोलिंग पार्टियां, डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तहत सभी 113 तथा भट्टियात विधानसभा के तहत सभी 121 पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत उप मंडल पांगी के अंतर्गत सभी 39 पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं, जबकि उपमंडल भरमौर के तहत 109 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है।
दो महिला कर्मियों युक्त, एक युवा कर्मियों युक्त तथा एक दिव्यांग कर्मियों युक्त मतदान पार्टियों को 31 मई को रवाना किया जाएगा।
एसमल-01