
पटना: बिहार की राजधानी पटना में होने जा रही विपक्षी दलों की बड़ी बैठक से पहले सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक पोस्टर चर्चा में आ गया है। दरअसल, फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘एक बंदा काफी है’ की तर्ज पर RJD की तरफ से तैयार किया गया पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। RJD नेता शक्ति यादव ने इसे ट्वीट भी किया है जिसमें तेजस्वी को बिहार के हीरो के तौर पर पेश किया गया है। खास बात यह है कि हर पोस्टर में अलग-अलग स्लोगन का इस्तेमाल किया गया है।
पोस्टर में लिखा, ‘सिर्फ एक बंदा काफी है…’
तेजस्वी की तस्वीर वाले इन पोस्टरों में से किसी में लिखा है ‘सिर्फ एक बंदा काफी है तानाशाहों से लोकतंत्र बचाने के लिए’, तो किसी पोस्टर में ‘सिर्फ एक बंदा काफी है बिहार में 10 लाख नौकरी दिलाने के लिए’ लिखा है। पोस्टर पर लिखे गए अन्य स्लोगन कुछ इस तरह हैं, ‘सिर्फ एक बंदा काफी है पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई व कार्रवाई को मुख्य मुद्दा बनाने के लिए’, ‘सिर्फ एक बंदा काफी है ए टू जेड को आगे बढ़ाने के लिए’, ‘सिर्फ एक बंदा काफी है बीजेपी को नाकों चने चबवाने के लिए’, ‘सिर्फ एक बंदा काफी है दो हफ्ते में दो लाख नौकरियां देने के लिए’।
नीतीश जी के नेतृत्व में तेजस्वी एक ही बंदा काफ़ी है!
याद कीजिए। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एक ही बंदा थे जिन्होंने देश से अंग्रेजों को भगाया था। लोकनायक जेपी एक ही बूढ़ा आदमी थे, जिन्होंने तानाशाह को ख़त्म कर लोकतंत्र को बहाल किया था। तेजस्वी एक ही बंदा हैं जिनसे बीजेपी बेचैन है। pic.twitter.com/7lg2DS6BH1— Shakti Singh Yadav (@sshaktisinghydv) June 19, 2023
बीजेपी ने दिया RJD के पोस्टर का जवाब
राष्ट्रीय जनता दल के इस पोस्टर का जवाब बीजेपी ने भी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दिया है। बीजेपी ने अपने जवाब में लिखा है, ‘सिर्फ एक बंदा काफी है बिहार में जंगलराज वापस लाने के लिए।’ बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में विपक्ष के दिग्गज नेताओं का जुटान होने वाला है और माना जा रहा है कि ये सभी नेता 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी की राह रोकने की रणनीति पर चर्चा करेंगे। हालांकि इस बीच पोस्टरों में अपने-अपने नेताओं को बड़ा दिखाने की अघोषित जंग भी शुरू हो गई है।
सिर्फ एक बंदा…
बिहार में #JungleRajReturns pic.twitter.com/hcLIZ93HJ1
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) June 21, 2023
मांझी ने छोड़ दिया नीतीश का साथ
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी HAM ने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया था और उसने ऐलान किया है कि वह जल्द ही NDA में शामिल हो जाएगी। HAM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ने बुधवार को यह घोषणा की। मांझी और सुमन ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद ये एलान किया। बता दें कि बिहार के कुछ हिस्सों में ‘मांझी’ समुदाय में जीतन राम मांझी का खासा प्रभाव है।