हिमाचल प्रदेश

प्रतिभा सिंह ने किन्नौर जिला के रिकांगपिओ में विभिन्न योजनाओं की ली समीक्षा

टीम एक्शन इंडिया/किन्नौर/अनिल
मंडी लोक सभा क्षेत्र से सांसद प्रतिभा सिंह ने आज जिला किन्नौर के रिकांग पिओ स्थित आईटीडीपी भवन में केंद्रीय पोषित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में बताया गया कि जिला स्वस्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के तहत 708159.23 लाख रूपए की राशि व्यय की जा चुकी है।
जिला किन्नौर में लोक निर्माण विभाग के कल्पा मंडल के तहत प्रधान मंत्री ग्राम सडक योजना के तहत 2016-17 से अब तक 09 कार्य स्वीकृत हुए हैं जिसमे से 04 कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं और 03 कार्य प्रगति पर हैं तथा लोक निर्माण विभाग के निचार करछम मंडल के तहत 20 सडक निर्माण कार्य स्वकृत किए गए हैं। लोक निर्माण विभाग के कल्पा मंडल के तहत 07 सडक निर्माण कार्यों के लिए केंद्रीय व राज्य सरकार द्वारा 3754.93 लाख रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई जिसमे से 1190.94 लाख रूपए का व्यय किया जा चुका है और लोक निर्माण विभाग के निचार करछम मंडल के तहत 11 विकास कार्य पर 4902.61 लाख रुपए व्यय किए गए। बैठक में जानकारी दी गई की प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत वर्तमान वित्त वर्ष में रिकांग पियो व पूह मंडल में 02 सिंचाई योजनाएं स्वीकृत की गई हैं जिसमें रिकांग पिओ मंडल के अंतर्गत बहाव सिंचाई योजना खरोगला से कूपा का कार्य 6.52 करोड़ रुपए की लागत से पूर्ण किया गया जिससे सांगला के 07 गांव लाभान्वित हुए। इसके अतिरिक्त पूह मंडल के अंतर्गत उठाओ सिंचाई योजना लाबरंग गार्डन कॉलोनी का कार्य 573 लाख रुपए की अनुमानित लागत से प्रगति पर है, जिससे लबरंग गार्डन कॉलोनी व पूह की 230 हेक्टर भूमि को सिंचाइ सुविधा प्रदान की जाएगी। जल जीवन मिशन के तहत रिकांग पिओ व पूह मंडल के लिए 56.85 करोड़ रुपए की लागत से 66 योजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिनमें से 45 योजनाओं का कार्य पूर्ण किया जा चुका है और 21 कार्य प्रगति पर है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत रिकांग पिओ व पूह मंडल में 7,360 घरों के नल कनेक्शन लगाए जा चुके है। बैठक में बताया गया कि दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत जिला किन्नौर में वर्ष 2020-21 में 549.67 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाई गई जिसके तहत यूईवी के विद्युतिकरण, एचएचएस के कनैक्शन तथा बिजली मीटरों के बदलाव पर 1080.21 लाख रुपये व्यय किए गए। इस योजना के तहत 22 गावों को बिजली उपलब्ध करवाई गई।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के तहत चलाई जा रही विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं की भी समीक्षा की गई जिसके तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पैंशन योजना के तहत 124.64 लाख रुपये व्यय कर 685 लोगों, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पैंशन योजना के तहत 35.36 लाख रुपये से 235 व्यक्तियों, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय अपंग पैंशन योजना के तहत 1.83 लाख रुपये व्यय कर 9 लोगों तथा राष्ट्रीय परिवार सहायता कार्यक्रम के तहत 1.20 लाख रुपये की राशि व्यय कर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button