लालू की पार्टी में यादवों को तरजीह, जदयू के बागियों को भी टिकट; सीवान से उम्मीदवार नहीं उतारा
सीवान.
पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी ने अपने 22 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी। इस लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय दल जनता 26 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया था। इसमें से तीन सीट विकासशील इंसान पार्टी को दिया। मंगलवार देर रात राजद ने 23 में 22 सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिया। सीवान सीट पर प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं किया है।
इस सीट पर पूर्व सांसद और दिवगंत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है। वह राजद से नाराज चल रही हैं। राजद के वरीय नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी का नाम की चर्चा है। संभावना है कि राजद सीवान लोकसभा सीट से इन्हें ही प्रत्याशी बनाएं। तेजस्वी यादव भले ही हर चुनावी सभा में राजद को माय (मुस्लिम व यादव) और बाप (बहुजन और गरीब) की पार्टी बताते हों लेकिन टिकट बांटते समय यादव वोटबैंक का खास ख्याल रखा। लालू प्रसाद ने कुल आठ यादव उम्मीदवार को टिकट दिया। वहीं तीन कोयरी, तीन दलित, दो मुस्लिम, दो सवर्ण, एक कुर्मी और एक बनिया उम्मीदवार को टिकट दिया है। परिवार की बात करें तो लालू प्रसाद ने इस बार अपनी दो बेटियों को लोकसभा टिकट दिया है। राज्यसभा सांसद मीसा भारती को पाटलिपुत्र से और रोहिणी आचार्य को छपरा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है।
जदयू के बागियों भी दिया टिकट
सीएम नीतीश कुमार की पार्टी छोड़कर आए बागियों को लालू प्रसाद ने तरजीह दी। इनमें अभय कुशवाहा, मो. अली अशरफ फातमी और बीमा भारती शामिल हैं। कुशवाहा को औरंगाबाद, फातमी को मधुबनी और बीमा को पूर्णिया सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं पूर्व विधायक और बाहुबली को मुन्ना शुक्ला को वैशाली से उम्मीदवार बनाया गया है।