अन्य राज्यबिहार

झारखंड में दुर्गा पूजा की तैयारियां तेज, DC मंजूनाथ भजंत्री ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए

रांची

झारखंड की राजधानी रांची में आगामी दुर्गा पूजा पर्व को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में बीते शनिवार को समाहरणालय ब्लॉक-बी सभागार में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री और वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से की। इसमें विभिन्न पूजा समितियों, शांति समिति के सदस्यों, सामाजिक संगठनों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना था। दुर्गा पूजा न केवल धार्मिक आयोजन है बल्कि झारखंड की सांस्कृतिक पहचान भी है। इसलिए इस बार प्रशासन और समितियां दोनों भव्यता, सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द पर जोर दे रही हैं। बैठक में पूजा समितियों के सदस्यों ने साफ-सफाई, निर्बाध बिजली आपूर्ति, जलापूर्ति, महिला आरक्षियों की प्रतिनियुक्ति, पाकिर्ंग व्यवस्था, विसर्जन हेतु वाहनों की उपलब्धता और पंडालों में बैरिकेडिंग जैसे बिंदुओं पर सुझाव रखे। समितियों ने प्रशासन से अपेक्षा जताई कि इन सुविधाओं की व्यवस्था समय पर सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त भजंत्री ने सभी समितियों को निर्देश दिया कि पंडालों की वायरिंग, बिजली लोड और फायर सेफ्टी की जांच कर एनओसी प्राप्त करें। पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाएं, वॉलिंटियर्स की यूनिफॉर्म और आईडी कार्ड अनिवार्य हों। बिना पुलिस बल के कोई विसर्जन न किया जाए। असामाजिक तत्वों पर प्रशासन जीरो टॉलरेंस अपनाएगा। ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए लाउडस्पीकर और डीजे का उपयोग नियमानुसार हो, आपत्तिजनक गानों पर पाबंदी रहे। पंडाल निर्माण से यातायात बाधित न हो। उन्होंने घोषणा की कि सबसे बेहतरीन समन्वय और सुरक्षा करने वाली पूजा समिति को सम्मानित किया जाएगा।

वरीय पुलिस अधीक्षक सिन्हा ने कहा कि पूजा समितियां प्रशासन की 'आंख, कान और पैर' हैं और उनके सहयोग से ही शांति व्यवस्था कायम रहेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि हर समिति कम से कम 5 प्रशिक्षित वॉलिंटियर्स की सूची थाना प्रभारी को दे। सोशल मीडिया पर अफवाह या भड़काऊ सामग्री फैलाने वालों पर तत्काल कारर्वाई होगी। पंडालों में महिला व पुरुषों के लिए अलग प्रवेश हो, महिला पुलिस बल और महिला वॉलिंटियर्स की नियुक्ति की जाए। साफ छवि वाले युवाओं को ही वॉलिंटियर चुना जाए। वहीं जिला प्रशासन ने बताया कि प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन सर्विलांस और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी। सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए विशेष टीम गठित की जाएगी। साथ ही शहर के भीड़भाड़ वाले मार्गों पर ट्रैफिक कंट्रोल प्लान तैयार किया गया है और पंडालों के आसपास पाकिर्ंग जोन चिन्हित किए जाएंगे। अपर नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि समितियों के सुझावों पर आवश्यक कारर्वाई होगी। उपायुक्त भजंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन 24 घंटे जनता की मदद के लिए तत्पर है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपकर् करें और शांति एवं एकता बनाए रखने में सहयोग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button