
हिसार : पन्ना प्रमुख सम्मेलन की तैयारियां पूरी, धनखड़ व देब के आने का दावा
हिसार: भाजपा हिसार (Hisar) विधानसभा क्षेत्र के पन्ना प्रमुख सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके तहत पन्ना प्रमुखों को पहचान पत्र वितरित कर दिए गए हैं. प्रदेश प्रभारी व त्रिपुरा के पूर्व मख्यमंत्री बिप्लब देब कुमार व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ इसमें कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे.
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने शनिवार (Saturday) को बताया कि सम्मेलन में केवल हिसार (Hisar) विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता भाग लेंगे. सम्मेलन की सफलता के लिए बूथ वाइज बैठकें की गई है. मंत्री के मीडिया (Media) प्रभारी सुरेश गोयल धूपवाला ने बताया कि शहरी मंडल के बूथ नंबर 5, 6 व 11 की बैठक भाजपा जिला कार्यालय में प्रदेश दस्तावेज प्रमुख प्रवीण जैन के संयोजन में हुई जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विकास जैन ने की. सब्जी मंडी मंडल के बूथ 56, 57, 58 व 59 की बैठक का संयोजन पार्षद भूप सिंह रोहिल्ला ने किया जबकि अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष लोकेश असीजा ने की.
इस अवसर पर संबोधित करते हुए निकाय मंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधरित पार्टी है, उन्हीं की बदौलत आज पार्टी को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने का गौरव प्राप्त हुआ है. यदि यह कहा जाए कि भाजपा को छोड़ कर दूसरी पार्टियों में संगठनात्मक ढांचा है ही नहीं तो गलत नहीं होगा.
भाजपा में राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर बूथ स्तर तक के चुनाव पार्टी की संवैधानिक प्रक्रिया से होते है. इस अवसर प्रवीण पोपली, अधिवक्ता नथूराम जैन, सुरेश गोयल धूपवाला, रामचन्द्र गुप्ता, सुरेन्द्र सैनी, सुरेश जैन, मोहित गोयल, विनोद गोयल, अरुण जैन, गगन जैन, वैध नरेंद्र शर्मा, वजीर खान, अजय जैन व अजय गुप्ता सहित अन्य भी उपस्थित रहे.