राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सिक्किम पहुंचे

X
Action India2 Nov 2019 7:52 AM GMT
गंगटोक। एएनएन
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को सिक्किम पहुंचे। वह दोपहर करीब 12 बजे हेलिकॉप्टर से लिबिंग स्थित सेना के हेलीपैड में उतरे।
हेलीपैड में मौजूद राज्यपाल गंगा प्रसाद, मुख्यमंत्री पीएस गोले और अन्य नेताओं ने राष्ट्रपित का स्वागत किया। सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ आनर प्रदान किया। इसके बाद राष्ट्रपति राजधानी गंगटोक स्थित राजभवन के लिए रवाना हुए। राष्ट्रपति राजभवन में ही ठहरेंगे। सिक्किम की यह उनकी पहली यात्रा है। वह रविवार को गंगटोक के मनन केंद्र में आयोजित सिक्किम केंद्रीय विश्वविद्यालय के 39 वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में राज्यपाल गंगा प्रसाद और मुख्यमंत्री पीएस गोले भी उपस्थित रहेंगे।
Next Story