प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के लिए मांगे सुझाव
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 नवंबर को होने वाले 'मन की बात' कार्यक्रम के लिए नागरिकों से अपने सुझाव देने का आग्रह किया है। यह मन की बात की 107वीं कड़ी होगी। उन्होंने इस माह के मन की बात के लिए बड़ी संख्या में सुझाव आने पर प्रसन्नता भी व्यक्त की है।
प्रधानमंत्री ने उन लोगों से भी अपने सुझाव साझा करने का आग्रह किया है, जिन्होंने इसे अभी तक माईगॉव या नमो ऐप पर साझा नहीं किया है। प्रधानमंत्री ने अपनी एक एक्स पोस्ट में कहा, "इस महीने की 'मन की बात' के लिए बड़ी संख्या में सुझाव देखकर प्रसन्नता हुई, जिसका प्रसारण 26 तारीख को होगा। साझा किए गए प्रेरक जीवन अनुभव इस कार्यक्रम का सार हैं, जो प्रत्येक संस्करण को अधिक समृद्ध और ज्ञानवर्धक बनाते हैं। जिन लोगों ने अभी तक अपने सुझाव साझा नहीं किए हैं, वे माईगॉव या नमो ऐप पर इन्हें भेज सकते हैं।"