प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया की दुनिया में नया कीर्तिमान रच दिया, ‘X’ पर पार किया 100 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया की दुनिया में नया कीर्तिमान रच दिया है। वह एक्स हैंडल पर 100 मिलियन फॉलोअर्स के साथ दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले लीडर बन गए हैं।
भारतीय राजनेताओं में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स पीएम मोदी के
एक्स पर विभिन्न भारतीय राजनेताओं की तुलना में प्रधानमंत्री मोदी फॉलोअर्स के मामले में सबसे आगे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 26.4 मिलियन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 27.5 मिलियन, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव के 19.9 मिलियन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 7.4 मिलियन फॉलोअर हैं। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के 6.3 मिलियन, तेजस्वी यादव के 5.2 और शरद पवार के 2.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
विदेशी हस्तियों को भी मोदी ने पीछे छोड़ा
पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 38.1 मिलियन, दुबई के शासक एचएच शेख मोहम्मद 11.2 मिलियन और पोप फ्रांसिस 18.5 मिलियन फॉलोअर्स सहित वर्ल्ड के लीडर्स से आगे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के फॉलोअर्स की संख्या कुछ एथलीटों जैसे विराट कोहली 64.1 मिलियन, ब्राजील के फुटबॉलर नेमार जूनियर 63.6 मिलियन और यूएएस बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स 52.9 मिलियन से अधिक है। वहीं, मशहूर हस्तियां टेलर स्विफ्ट 95.3 मिलियन, लेडी गागा 83.1 मिलियन और किम कार्दशियन 75.2 मिलियन फॉलोअर्स से भी भारतीय पीएम आगे हैं।
इंस्टाग्राम पर 91 मिलियन फॉलोअर
पिछले तीन सालों में पीएम नरेंद्र मोदी के एक्स हैंडल पर करीब 30 मिलियन यूजर्स की वृद्धि देखी गई है। उनका प्रभाव यूट्यूब और इंस्टाग्राम तक फैला हुआ है। जहां उनके क्रमशः 25 मिलियन सब्सक्राइबर और 91 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।