अन्य राज्यबिहार

प्रधानमंत्री मोदी कल बिहार में 4 नई अमृत भारत ट्रेनों का करेंगे उद्घाटन

पटना

शुक्रवार 18 जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं। पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में पीम जनसभा को संबोधित करेंगे और बिहार को सात हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात देंगे। इस मौके पर पीएम चार अमृत भारत ट्रेनों को शुभारंभ भी करने वाले हैं। रेलवे की ओर से रूट और टाइमिंग की डिटेल जानकारी जारी कर दी गई है।

18 जुलाई को जिन चार अमृत भारत ट्रेनों का शुभारंभ होने वाला है उनमें राजेंद्र नगर-नई दिल्ली, भागलपुर-गोमतीनगर(लखनऊ), दरभंगा-गोमती नगर(लखनऊ) शामिल हैं। उपरोक्त तीन अमृत भारत ट्रेन के अलावा चौथी अमृत भारत ट्रेन का भी कल शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। चौथी ट्रेन बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी। रेल अफसरों ने बताया कि इस चौथी ट्रेन के रूट तथा स्टॉपेज के संबंध में सूचना शीघ्र ही साझा की जाएगी।

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राजेंद्र नगर-नई दिल्ली,03261 अमृत भारत एक्सप्रेस(नियमित) पटना के राजेंद्र नगर से पूर्वाह्न 11.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी। यह ट्रेन पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय, सुबेदारगंज, गोविंदपुरी,गाजियाबाद के रास्ते नई दिल्ली पहुंचेगी। इन सभी स्टेशनों पर पांच मिनट से दस मिनट तक गाड़ी रुकेगी। ट्रेन आरा में 13.15 बजे, बक्सर में 14.10 बजे, दीनदयाल उपाध्याय 15.40 बजे, सूबेदारगंज संध्या 18.15 बजे, गोविंदपुरी रात 20.50 बजे और गाजियाबाद स्टेशन सुबह 2.40 बजे पहुंचेगी।

भागलपुर से उत्तर प्रदेश के गोमती नगर जाने वाली 13435/13436 अमृत भारत एकस्प्रेस साप्ताहिक तौर पर चलेगी। भागलपुर से दिन से 11.45 बजे प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी अगले दिन 8.30 बजे सवेरे गोमती नगर पहुंचेगी। यह ट्रेन सुलतानगंज दोपहर 12.20 बजे, जमालपुर 13.05 बजे, किऊल 14.30 बजे, शेखपुरा 15.10 बजे, नवादा 16.15 बजे, तिलैया 16.45 बजे, मानपुर 18.05 बजे, गया 18.35 बजे, डेहरी ऑन सोन 19.50 बजे, सासाराम 20.10 बजे, भभुआ रोड 20.55 बजे, दीनदयाल उपाध्याय 22.10 बजे, वाराणसी 23.35 बजे, जौनपुर 00.50 बजे, अयोध्याधाम 4.00 बजे, अयोध्या कैंट 4.30 बजे के रास्ते गोमती नगर पहुंचेगी।

एक अन्य अमृत भारत एक्सप्रेस, दरभंगा से खुलकर गोमती नगर के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी दरभंगा से 11.45 बजे उत्तर प्रदेश के गोमतीनगर के लिए रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4 बजकर 5 पर अपने गंतव्य पर पहुंचेगी। गाड़ी दरभंगा से चलकर कमतौल, जनकरपुर रोड, सीतामढ़ी, बरगैनिया, घोड़ासाहन, रक्सौल, सिकटा,हरिनगर, बगहा, पनिअहवा, कपटगंज, गोरखपुर, बस्ती,मनकापुर, अयोध्याधाम, अयोध्या कैंट के रास्ते गोमतीनगर पहुंचेगी।

पीएम मोदी बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार जाने वाली चौथी अमृत भारत एक्सप्रेस का भी शुभारंभ करेंगे जिसके रूट और टाइमिंग और स्टॉपेज की जानकारी साझा की जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button