गोपेश्वर। एक्शन इंडिया न्यूज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को चमोली जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के माणा गांव में आयोजित कार्यक्रम में 34 सौ करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें गौरीकुंड-केदारनाथ और गोविंदघाट-हेमकुंड साहिब की दो नई रोपवे परियोजनाओं सहित दो सड़क चौड़ीकरण परियोजनाएं जिसमें माणा से माणा पास और जोशीमठ से मलारी शामिल हैं।
यात्रा का कम से कम पांच प्रतिशत स्थानीय उत्पादों पर खर्च करें पर्यटक
प्रधानमंत्री ने माणा गांव के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर लगाई गई स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि समूहों ने बहुत अच्छा काम किया है। पैकेजिंग वगैरह में मन प्रसन्न हो गया।
सीमावर्ती गांवों में विकास जीवन का उत्साह हो
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड काल में कोरोना की वैक्सीन पहाड़ों तक पहुंचाई गई। इसमें उत्तराखण्ड और हिमाचल में बेहतर काम किया गया। गरीब कल्याण योजना में उत्तराखण्ड के लाखों लोगों को लाभ मिला।
सीमाओं पर बसा हर गांव देश का पहला गांव
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से माणा को भारत के अन्तिम गांव की बजाय देश का पहला गांव कहे जाने पर मुहर लगाते हुए कहा कि अब तो मेरे लिये भी सीमाओं पर बसा हर गांव देश का पहला गांव ही है।