नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे है। हवाईअड्डे पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने उनका स्वागत किया। वह चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर बुधवार को भारत पहुंचे हैं। पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने को लेकर चर्चा भी करेंगे। दिसंबर 2022 में कार्यभार संभालने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा है।
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी होगी मुलाकात
जानकारी के मुताबिक पुष्प कमल दहल अपनी इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार भेंट करेंगे। जून को मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। वार्ता के बाद दोनों प्रधानमंत्रियों की एक संयुक्त प्रेस वार्ता होगी। बयान में कहा गया है कि कि मोदी नेपाल के अपने समकक्ष और उनके प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में दोपहर के भोजन की मेजबानी करेंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ की यह चौथी भारत यात्रा है। यह यात्रा नेपाल और भारत के बीच सदियों पुराने, बहुमुखी और सौहार्दपूर्ण संबंधों को और मजबूत करेगी।
मध्य प्रदेश के दौरे पर भी जाएंगे
पुष्प कमल दहल प्रचंड दो जून को मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी अगवानी करेंगे। प्रचंड इंदौर में दो जून को पूर्वाह्न पहुँचने के बाद उज्जैन जाएंगे जहाँ भगवान श्री महाकाल मंदिर जाकर दर्शन करेंगे। इसी दिन प्रचंड इंदौर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र के कार्यों का जायजा लेंगे। चौहान नेपाल के प्रधानमंत्री के सम्मान में दो जून को इंदौर में रात्रि भोज भी देंगे। उन्होंने कहा कि प्रचंड तीन जून को इंदौर में टीसीएस एवं इन्फोसिस विशेष आर्थिक क्षेत्र का दौरा करेंगे और इसी दिन अपराह्न में वह नयी दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।