
परिवार पहचान पत्र की समस्याओं का किया जा रहा है समाधान: एडीसी अंकिता चौधरी
सोनीपत।
परिवार पहचान पत्र की डाटा वेरिफिकेशन व अपडेशन को लेकर आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार के निर्देश में जिला प्रशासन ने एक पहल शुरू की है, जिसके अंतर्गत लोगों की इन समस्याओं का समाधान उनके घर द्वार पर किया जा रहा है।
इसी कड़ी में नागरिक संसाधन सूचना विभाग की और से लोगों की सुविधा के लिए जिला में ग्रामीण व शहरी स्तर पर 22 जून तक लगभग 328 लोकेशन पर विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने बताया कि विशेष कैंपों के माध्यम से लोगों की परिवार पहचान पत्र की डाटा वेरिफिकेशन व अपडेशन को लेकर आ रही समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
इन विशेष कैंपों में फैमिली आईडी में बच्चे का नाम जुड़वाना, व्यवसाय, डुप्लिकेट मोबाईल नंबर, बैंक खाता से संबंधित कार्य, जन्म तिथि संबंधित कार्य, वैवाहिक स्थिति, परिवार पहचान पत्र से सदस्य का नाम हटवाना, सदस्य का नाम जुड़वाना, जाति, दिव्यांग डाटा दर्ज करवाना, पिता, माता, पत्नी या पति का नाम ठीक करवाने से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं।
एडीसी ने जिलावासियों का आह्वद्दान किया कि अगर किसी व्यक्ति को अपने परिवार पहचान पत्र में डाटा वेरिफिकेशन व अपडेशन करवाना है तो वह अपने गांव व वार्ड में लगने वाले इन कैंपों में पहुंचकर इस सुविधा का अवश्य लाभ उठाएं ताकि भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इसके अलावा 551 लोगों ने आय ठीक करने, 84 लोगों ने जाति वैरिफाई, 212 लोगों ने पेंशन सहमति अपलोड करने, 2332 लोगों ने अन्य डाटा सें संबंधित आवेदन किया।