गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में प्रोजेक्ट प्रदर्शनी आयोजित
टीम एक्शन इंडिया
मनीष कुमार
अम्बाला: राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अंबाला शहर मे विद्यार्थियो द्वारा बनाए गए मेजर प्रोजेक्ट्स को दशार्ने हेतु एक प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । संस्थान के सभी आठ विभागो मे बने प्रोजेक्ट्स मे से सबंधित विभागाध्यक्ष द्वारा चयनित तीन या चार प्रोजेक्ट्स इस प्रदर्शनी मे दर्शाए गए थे । इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि इंजिनियर सृष्टि गुप्ता आईपीएस व विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री आर.के.रहेजा सीईओ मैक्सवेल और इंजिनियर सुखबीर सिहं कार्यकारी अभियंता युएचबीवीएन ने शिरकत की ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान प्रधानाचार्य ड़ा राजीव सपरा जी ने की । इस दौरान आईपीएस सृष्टि गुप्ता व आर.के रहेजा ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुए सभी प्रोजेक्ट्स का सूक्ष्म निरीक्षण किया और इनके निमार्ता विद्यार्थियो की प्रशंसा करते हुए उनके प्रयासो की सराहना की ।उन्होने कहा कि ऐसे प्रदर्शनी लगाने से विद्यार्थियो की छुपी हुई प्रतिभा निखर कर सामने आती है व उनमे आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होती है ।
उन्होने उद्धमिता विकास की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इस प्रकार के मेहनती विद्यार्थी भविष्य मे सफल उद्धमी बनने मे पूर्ण सक्षम है । प्रदर्शनी मे मुख्य रूप से सौलर पावर वायरलैस चार्जिंग सिस्टम फौर इलैक्ट्रिकल व्हीकल्स, इलैक्ट्रिकल व्हीकल, मिनी पेस्टीसाइड सप्रेयर, हाईड़्रालिक ब्रिज, फोन कंट्रोल ग्रास कटिंग मशीन , फोर्क लिफ्टर, आरएमसी कंक्रीट प्लांट इत्यादि प्रमुख थे ।
प्रोजेक्ट प्रदर्शनी मे विद्यार्थियो का उत्साह देखते ही बन रहा था । इस अवसर पर संस्थान प्रधानाचार्य ड़ा राजीव सपरा ने विद्यार्थियो का इतने अच्छे प्रोजेक्ट्स बनाने के लिए उत्साहवर्धन किया । े इस प्रदर्शनी में संस्थान के इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन विभाग के प्राध्यापक डॉ संदीप गोयल जी ने ऊंचाई नापने के लिए एक डिजिटल यंत्र दशार्या जो किसी भी व्यक्ति की ऊंचाई एल सी डी स्क्रीन पर दिखाता हैे डॉ संदीप गोयल जी ने बताया यह यंत्र ध्वनि की गति पर आधारित है जो की अलट्रासोनिक तरंगों पर काम करता हैे इसमें इस्तेमाल सेंसर से निकली तरंगें व्यक्ति के सिर से टकरा कर संकेत माईक्रोकन्टरोलेर को भेजती हैं जो दूरी(ऊंचाई) गणना करके लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले स्क्रीन पर दशार्ता हैे।
यह यंत्र ऊंचाई को सेन्टमीटर और इंच इकाई में दिखाता है े इस अवसर पर कल्पना चावला राजकीय बहुतकनीकी संस्थान से प्रधानाचार्य श्रीमति बिंदु आनंद जी , संस्थान से विभागाध्यक्ष मुनीष गुप्ता , रविन्द्र सांई, आदिश बिंदल, जगजीत सिहं नारगं ,पुष्पेंदर प्रताप, सर्वदीप कौर ,पंकज कुमार, सुरेन्द्र मलिक,कविराज , रोशन लाल, कुलबीर लठवाल, कॉलेज स्टाफगण,व भारी संख्या मे प्रतिभागी विद्यार्थी उपस्थित थे।