कोविड अस्पताल के मरीजों ने भोजन के मुद्दे पर किया हंगामा

X
Action India8 Aug 2020 6:45 AM GMT
नगांव । Action India News
नगांव कोविड अस्पताल में इलाजरत कोरोना संक्रमित मरीजों द्वारा बीती देर रात को जमकर हंगामा किया गया। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजों द्वारा बीती रात भोजन नहीं मिलने और घटिया खाना पिछले कई दिनों से दिए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
खाना के बारे में क्यों देरी हो रही है और घटिया खाना क्यों दिया जा रहा इस पर पूछे जाने के भोजन आपूर्ति करने वाले लोगों ने उल्टे मरीजों को ही धमकाया। जिसके बाद अस्पताल में मौजूद मरीज और खाना मुहैया करने वाले लोगों के बीच जमकर कहासुनी हुई।
बाद में गेट बंद कर गेट के बाहर मरीजों के लिए खाना विभाग द्वारा रख दिया गया। जिसके बाद रोगियों ने रात का खाना नहीं खाया और जमकर हंगामा किया। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मरीजों को समझाकर परिस्थिति को शांत किया।
Next Story