दिल्ली

पीतमपुरा वार्ड में बिजली के बिलों में बढ़ोतरी को लेकर हुआ प्रदर्शन

टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के निर्देश अनुसार शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के पीतमपुरा वार्ड में बिजली के बिलों में हुई बढ़ोतरी को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। इसमें शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी जेएस नेयोल, कांग्रेस नेता बालेराम, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश बत्तरा, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर जेएस नेयोल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो वादे दिल्ली की जनता से किये थे, वह एक भी पूरे नहीं हुए है, जिसके चलते आज दिल्ली की जनता को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली कम्पनियों की मनमानी के चलते आज दिल्ली की जनता रोड़ पर आकर प्रदर्शन कर रही है।

सरकार व कम्पनियों पर इस पर विचार करना होगा, जिससे की जनता को राहत मिल सके। इस मौके पर कांग्रेस नेता बालेराम ने कहा कि दिल्ली की जनता पहले ही महंगाई से काफी ज्यादा परेशान थी, उस पर बिजली कम्पनियों और दिल्ली सरकार ने जो बिजली के दामों में बढ़ोेतरी की है, उससे जनता को परेशान होना पडेÞगा, क्योंकि इससे दिल्ली की जनता पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ पडेÞगा।

बालेराम ने आगे बताया कि दिल्ली में बेहताशा महंगाई होने की वजह से जनता काफी ज्यादा परेशान है। सब्जियों सहित कई चीजों के दाम आसमान को छू रहे है, जिसके चलते आम जन को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर कई अन्य गणमान्य लोगों ने भी विचार रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button