‘शुद्ध व स्वच्छ जल उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता’
चण्डीगढ़/टीम एक्शन इंडिया
हरियाणा सरकार में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल प्रत्येक व्यक्ति के जीवन से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण पहलू है। प्रदेशवासियों को शुद्ध व स्वच्छ जल उपलब्ध करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल जीवन मिशन को प्राथमिकता देते हुए प्रदेश के सभी नागरिकों को इस अभियान से जोड़कर शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने की दिशा में सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल जिला रेवाड़ी के गांव भाड़ावास में 79.10 लाख रुपए की लागत से बूस्टिंग स्टेशन सहित सहकारिता विभाग के तहत पैक्स, रेवाड़ी-भाड़ावास सेल पॉइंट के गोदाम, दुकान व कार्यालय का उद्घाटन करने उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की हर घर नल से जल स्कीम के तहत गांव के सभी घरों में 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से पीने का स्वच्छ जल वितरित किया जा रहा है। आमजन को हर घर नल से जल मिल रहा है। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि प्रदेश में जहां-जहां पर नहरी पानी पर आधारित जल घर बने हुए हैं उनकी क्षमता को बढ़ाकर अतिरिक्त टैंक बनाए जाएं ताकि पानी की किल्लत न रहे। डा. बनवारी लाल ने कहा कि अंत्योदय व सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के नारे को चरितार्थ करते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा प्रदेश में चहुंमुखी विकास करवाया है। विकास की इस लहर में हलका भी अछूता नहीं रहा, जिसके तहत बावल क्षेत्र को अनेक विकास परियोजनाओं की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों के समय में कई क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़े हुए रहे, लेकिन वर्तमान सरकार में विकास का पहिया तेज गति से घूम रहा है और अनेक विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चहुंमुखी विकास को लेकर स्वच्छता, कृषि एवं किसान कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई के साथ आवागमन के संसाधनों के माध्यम से विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दो रोज पूर्व रेवाड़ी जिला के गांव बिदावास में 200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सहकारी दुग्ध प्लांट का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि इस दुग्ध प्लांट के निर्माण से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दुग्ध की जरूरत पूरी करने और दुग्ध उत्पादकों की आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी।
इस दुग्ध प्लांट से प्रतिदिन 5 लाख लीटर दूध का उत्पादन होगा, जिससे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूध की जरूरतें पूरी करने में मदद मिलेगी और दूध उत्पादकों की आय में भी बढ़ोतरी होगी। दुग्ध प्लांट के निर्माण से देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी और अधिक मजबूत होगी।