प्यूमा हाउस ने पैंथर हाउस को हरा कर जीता क्रिकेट खिताब
टीम एक्शन इंडिया/सोनीपत,
ज्ञान गंगा ग्लोबल स्कूल (जी-3) में आयोजित इंटर हाउस क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में प्यूमा हाउस की टीम ने पैंथर हाउस की टीम को आसानी से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमाया। प्यूमा हाउस के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाकर सभी को प्रभावित किया । प्यूमा हाउस के स्टार खिलाड़ी वैभव को मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार मिला, जबकि दया को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मिला। इससे पहले स्कूल के चेयरमैन सुधीर जैन, सीईओ संजय जैन व प्राचार्या गीता चोपड़ा ने इंटर हाउस क्रिकेट चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। सुधीर जैन ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। चेयरमैन सुधीर जैन ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। एक अच्छे खिलाड़ी में साहस, उत्साह और मिलकर काम करने की क्षमता होती है। खेलों में नियमित रूप से भाग लेने वाला विद्यार्थी स्वस्थ, फुतीर्ला और अच्छे व्यक्तित्व का धनी होता है। उन्होंने कहा कि खेलों से सहयोग, सहनशीलता,अनुशासन जैसे मानवीय गुणों का विकास होता है । अनुशासन, स्वास्थ्य और मनोरंजन का अच्छा साधन होने के कारण आज खेलों को भी शिक्षा में महत्वपूर्ण स्थान दिया जा रहा है। सीईओ संजय जैन ने कहा कि जो माता-पिता अब तक खेलों का विरोध किया करते थे, उन्होंने भी खेलों का महत्व जान लिया है। अब वह भी अपने बच्चों को ऐसे विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने भेजते हैं, जहां शिक्षा के साथ खेलों को भी समुचित स्थान दिया जाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि केवल पुस्तकों के ज्ञान से ही बच्चों का सवार्गीण विकास नहीं होता है बल्कि खेलों से ही संतुलित मन और मस्तिष्क का विकास होता है। आज खेलों में कैरियर के बेहतर अवसर उपलब्ध हैं । हरियाणा के खिलाड़ी खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा व प्रदर्शन से परचम लहरा रहे हैं । खेल इंचार्ज संजीत ने बताया कि इंटर हाउस क्रिकेट चैंपियनशिप की विजेता प्यूमा हाउस की तरफ से वैभव , दया, वीर, सुजल, आर्यन, वंश, हर्ष, देव, मौर्य, सुयश, जतिन आदि ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाई ।