राष्ट्रीय
पंजाब : ‘एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स’ ने की लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के चार शूटरों को गिरफ्तार, छह पिस्तौल बरामद
चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के चार शूटरों को गिरफ्तार कर उनके पास से छह पिस्तौल और कारतूस बरामद किए। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोमवार को बताया कि आरोपियों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि यह गिरफ्तारी पंजाब पुलिस के ‘एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स’ (एजीटीएफ) ने की है।
यादव ने ट्वीट किया, “एजीटीएफ ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के चार शूटरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से छह पिस्टल और 26 कारतूस बरामद किए गए हैं।” अधिकारी ने बताया कि इन शूटरों को उनके प्रतिद्वंदी गिरोह के सदस्यों को नुकसान पहुंचाने का काम सौंपा गया था। जांच के दौरान और भी खुलासे होने की उम्मीद है।” उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।