
पुलिस ने पंजाब में बड़ी साजिश की नाकाम! 6 पिस्तौल और 19 कारतूसों सहित 2 काबू
पंजाब
पंजाब में एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने बरनाला पुलिस के सहयोग से एक बड़े ऑपरेशन में बंबीहा गिरोह के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से चार .32 बोर, एक PX5 और एक .30 बोर की पिस्तौलें और 19 ज़िंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार किए गए दोनों गैंगस्टर संदीप सिंह और शेखर अवैध हथियारों की सप्लाई में शामिल थे। शुरुआती जांच में पता चला कि ये आरोपी अपने विदेशी आकाओं के निर्देश पर काम कर रहे थे, जिनका उद्देश्य इन हथियारों को गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचाकर राज्य में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना था।
पुलिस ने कहा कि इस कार्रवाई ने इस आपराधिक योजना को नाकाम कर दिया। पंजाब पुलिस के डीजीपी ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बताया कि राज्य में अवैध हथियारों के नेटवर्क को खत्म करने और ऐसे अपराधों को रोकने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस अब इस नेटवर्क की पूरी सप्लाई चेन की पहचान कर आगे की जांच कर रही है।