
अन्य राज्यपंजाब
पंजाबी गायक हरमन सिद्धू की माैत: शूटिंग से लाैटते समय ट्रक से टकराई गाड़ी
मानसा (पंजाब)
पंजाबी गायक हरमन सिद्धू की शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में माैत हो गई। उनके माैत की खबर से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दाैड़ गई है। शुक्रवार की रात मानसा में ट्रक से उनकी गाड़ी टकराई। वह रात को अपनी शूटिंग से गांव ख्याला कलीं लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे उनकी गाड़ी एक ट्रक से जा टकराई जिस दौरान उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हरमन सिद्धू ने पेपर में प्यार उठोजी तुहाड़ी जान गुड मॉर्निंग कैंदी है समेत कई हिट गाने गए थे। पंजाबी गायिका मिस पूजा के साथ उनके गाने काफी प्रसिद्ध हुए थे। पुलिस द्वारा शव को परिजनों को साैंप दिया गया है।




