हरियाणा

पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कस की बैठक संपन्न

टीम एक्शन इंडिया
सोनीपत: हरियाणा गर्वनमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कस यूनियन कैम्प कार्यालय करनाल मुख्यालय चरखी दादरी संबंधित हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच की प्रदेश स्तरीय बैठक कैम्प कार्यालय करनाल बी एण्ड आर यूनियन कार्यालय सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कुलवंत शर्मा एवं मीटिंग का संचालन प्रदेश महासचिव इन्द्र सिंह सिहाग ने किया।

मीटिंग में मौजूद सभी केन्द्रीय कमेटी सदस्यों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार द्वारा कर्मचारियों पर लोकसभा चुनाव में धांधली के आरोप लगाने की घोर निंदा प्रस्ताव पारित किया । आज की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कुलवंत शर्मा ने सभी केन्द्रीय कमेटी से विचार-विमर्श करने के बाद फैसला लिया कि जिस प्रकार सरकार और पब्लिक हेल्थ बी एण्ड आर इरिगेशन के प्रमुख अभियंता कर्मचारियों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। लगातार कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है।

तीनों विभागों के सेवा नियमों में वर्षा से काफी त्रुटियां है जिससे अभी तक दूर नहीं किया गया है। संगठन द्वारा तय प्रोगाम के तहत 18 जून कैथल से शुरू करते हुए 03 जुलाई झज्जर 21 जून सोनीपत आदि तिथि अनुसार सभी अधीक्षक अभियंताओं के माध्यम से प्रमुख अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

अगर फिर भी सरकार और तीनों विभागों के प्रमुख अभियंताओं द्वारा कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो संगठन की प्रदेश एवं सभी जिलों की संयुक्त बैठक 04 जुलाई को रोहतक में आयोजित की जाएगी जिसमें आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी । जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी आज की बैठक में प्रदेश चैयरमेन सत्यपाल वर्मा प्रदेश कोषाध्यक्ष बलराज राणा प्रदेश उपप्रधान तेजपाल गुर्जर जसमेर लाल शर्मा जगबीर हुड्डा मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button