अन्य राज्यहरियाणा

हरियाणा की फ्री बस सुविधा पर सवाल: 8 लाख छात्रों ने नहीं कराया रजिस्ट्रेशन, हजारों फॉर्म भी रिजेक्ट

हिसार 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से 26-27 जुलाई को होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए रोडवेज की फ्री बस सेवा का लगभग 8 लाख अभ्यर्थियों ने उपयोग नहीं करने का निर्णय लिया है। 

इस स्थिति को देखते हुए परिवहन विभाग ने आम यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज की कुल बसों में से 30% बसें रिजर्व कर दी हैं, जबकि CET अभ्यर्थियों के लिए 70% बसें चलाई जाएंगी।

बता दें कि हरियाणा रोडवेज के बेड़े में कुल 3800 नई-पुरानी बसें हैं, जिनमें से करीब 1300 बसें सामान्य यात्रियों के लिए पूर्व की तरह चलती रहेंगी। वहीं, अन्य राज्यों को जाने वाली बसें यात्रियों की संख्या पूरी होने के बाद ही रवाना की जाएंगी।

47 हजार अभ्यर्थी एग्जाम के पात्र नहीं

हरियाणा में ग्रुप-सी की नौकरी के लिए होने वाले सीईटी एग्जाम के लिए 13.47 लाख युवाओं ने अप्लाई किया था। हालांकि डॉक्यूमेंट की जांच के बाद 47 हजार अभ्यर्थी पात्र नहीं मिले हैं, जिसके बाद अब 13 लाख अभ्यर्थी ही एग्जाम में शामिल होंगे। हालांकि इसको लेकर विवाद भी हो गया है, जिसके कारण कुछ अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गए हैं।

बसों में ईंधन के लिए बनाई गई कमेटी

बसों में पेट्रोल-डीजल के लिए जिला स्तर पर डीसी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन करने के आदेश दिए हैं। इस कमेटी के जरिए एग्जाम सेंटर के आसपास पांच से छह पेट्रोल पंपों को फाइनल करने को कहा गया है। साथ ही ये कमेटी पेट्रोल पंप संचालकों के साथ लिए जाने वाले पेट्रोल-डीजल के रेट भी बार्गेन करे। इसको लेकर सरकार की ओर से सभी जिला उपायुक्तों को एक लेटर भी जारी किया गया है।

सरकार की ओर से बसों के डीजल-पेट्रोल के लिए बनाई जाने वाली कमेटी का चेयरमैन जिले का डीसी बनाया गया है। इस कमेटी में डीसी के अलावा जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिसर और रोडवेज के जीएम को शामिल किया गया है। इस कमेटी के जरिए ही बसों के पेट्रोल और डीजल के रेट तय किए जाएंगे।

9045 बसों का किया गया इंतजाम

हरियाणा सरकार की ओर से सीईटी अभ्यर्थियों को लाने और ले जाने के लिए करीब 9045 का इंतजाम किया गया है। इनमें सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की बसें शामिल हैं। यह पहली बार है कि शहर के अंदर अभ्यर्थियों को लाने और ले जाने के लिए ई-बसों का इंतजाम किया गया है।

इन बसों पर भी अभ्यर्थियों को बिल्कुल फ्री यात्रा दी जाएगी। परिवहन विभाग के अफसरों की ओर से कहा गया है कि वह बस में यात्रा के दौरान अपने एडमिट कार्ड को साथ रखें और उसे दिखाकर निशुल्क यात्रा का लाभ लें।

विज बोले- शनिवार-रविवार लोग ज्यादा निकलते

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमें परीक्षार्थियों के साथ-साथ आम जनता की यात्रा का भी ख्याल रखना होगा। विज ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आदेश दिया है कि वह आम दिनों की तरह से परीक्षा के दोनों दिन भी आम यात्रियों की सुरक्षित यात्रा का पूरा ख्याल रखें।

विज ने कहा कि शनिवार और रविवार को ज्यादा संख्या में लोगों का आवागमन रहता है, इसलिए हमें अलग से बसों की व्यवस्था करनी पड़ेगी। वहीं विज के आदेशों पर अब परीक्षा के कार्यों में लगी रोडवेज बसों का खर्चा वित्त विभाग की ओर से वहन किया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button