Home > अन्य राज्य > बिहार > पीएम के सोशल मीडिया पर राबड़ी का हमला, बोलीं- हर दिन झूठ बोलने वाले को एक न एक दिन भागना ही था
पीएम के सोशल मीडिया पर राबड़ी का हमला, बोलीं- हर दिन झूठ बोलने वाले को एक न एक दिन भागना ही था

X
Action India3 March 2020 7:50 AM GMT
पटना। एएनएन (Action News Network)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया से किनारा करने के मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने तंज कसते हुए कहा कि जनता से हर दिन झूठ बोलने वाले को एक न एक दिन भागना ही पड़ता है। झूठ और झांसे का खेल ज्यादा दिनों तक नहीं चलता है।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री ने संकेत दिया है कि वह आने वाले रविवार से सोशल मीडिया छोड़ सकते हैं। इनके सोशल मीडिया से दूर होने की बाते पर देशभर में राजनीतिक प्रहार शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया के अलग-अलग अकाउंट पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओं में शुमार हैं। राबड़ी देवी से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है, प्रधानमंत्री जी आप नफरत छोड़ दीजिए, सोशल मीडिया छोड़ने की जरूरत नहीं है।
Next Story