खेल-खिलाड़ी

रचिन रविंद्र ने करियर के चौथे टेस्ट में ठोका दोहरा शतक, तोड़े कई रिकॉर्ड्स

नई दिल्ली
 टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद तीन मुकाबलों में कुल 100 रन भी नहीं बना पाने वाले न्यूजीलैंड के युवा सनसनी ने डबल सेंचुरी जमाकर धमाका कर दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में रचिन रवींद्र ने मुश्किल में टीम के लिए बेमिसाल पारी खेली है. कप्तान केन विलियमसन के साथ मिलकर इस बैटर ने ऐसी साझेदारी निभाई जिसके दम पर कीवी टीम 500 रन के करीब पहुंच पाई.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड ने पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा किया है. मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. दो शुरुआती झटके लगने के बाद न्यूजीलैंड की पारी को कप्तान केन विलियमसन ने रचिन रवींद्र के साथ मिलकर टीम को मुश्किल से निकाला. तीसरे विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 232 रन जोड़ डाले.

महज चौथे टेस्ट में जमाया दोहरा शतक
करियर का महज चौथा टेस्ट मैच खेल रहे रचिन रवींद्र ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में गजब की पारी खेल डाली. पहले दिन के खेल में उन्होंने 120 बॉल पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन पूरा किया और फिर 189 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और 1 छक्के जमाते हुए सेंचुरी ठोक डाली. दूसरे दिन के खेल में आकर रचिन ने 270 गेंद खेलने के बाद 150 रन पूरे किए जिसमें 18 चौके शामिल थे. 340 बॉल पर 21 चौके और 1 छक्के की मदद से करियर की पहली डबल सेंचुरी जमा दी.

छोटे से करियर में बड़ा धमाका
रचिन रवींद्र ने न्यूजीलैंड के लिए पिछले कुछ महीनों में जबरदस्त खेल दिखाया है. भारत में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 10 मुकाबलों में 578 रन बनाए थे जिसमें 3 शतकीय पारी शामिल थी. शुरुआती तीन टेस्ट मैच में महज 73 रन बनाने वाले रचिन ने चौथे मैच में डबल सेंचुरी जमा कर इंटरनेशनल क्रिकेट में खलबली मचा दी.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड ने पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा किया है. मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. दो शुरुआती झटके लगने के बाद न्यूजीलैंड की पारी को कप्तान केन विलियमसन ने रचिन रवींद्र के साथ मिलकर टीम को मुश्किल से निकाला. तीसरे विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 232 रन जोड़ डाले.

रचिन रविंद्र ने अफ्रीका के खिलाफ किया कमाल
रचिन रविंद्र का बल्ला अफ्रीकी टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जमकर चल रहा है. खबर लिखे जाने तक वह 345 गेंदों पर 23 चौके और 1 छक्के की मदद से 209 रन बना चुके हैं. रचिन के सामने अफ्रीका का कोई भी गेंदबाज अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाया. सभी अफ्रीकी गेंदबाज रचिन की बल्लेबाजी के सामने बेबस नजर आए. अपने करियर के चौथ मुकाबले में ही रचिन ऐतिहासिक पारी खेल रहे हैं. उनकी पारी के दमपर न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 400 से ज्यादा रन बना चुकी है.

रविवार को रचिन ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया था. अभी इसकी खुशी खत्म नहीं हुई थी कि उन्होंने इस शतक को दोहरे शतक में बदलकर खुशी दोगुनी कर दी है. रचिन न्यूजीलैंड में मौजूदा समय के प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों में से एक हैं. उनका बल्ला क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जमकर चलता है.   

वर्ल्ड कप 2023 ने बदल दी रचिन की किस्मत
रचिन रविंद्र की किस्मत ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद नया मोड़ लिया. केन विलियमसन के चोटिल होने के बाद कीवी टीम में शामिल किए गए रचिन ने पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली. इस पारी के बाद उन्होंने पीछे मुंड़कर नहीं देखा और वर्ल्ड कप में तीन शतक की मदद से 578 रन जड़ दिए. वर्ल्ड कप के बाद से रचिन कीवी टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button