राहगीरी कार्यक्रम प्रेम और भाईचारा की भावना को बढ़ाता है: सीएम
टीम एक्शन इंडिया
चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राहगीरी कार्यक्रम लोगों में प्रेम और भाईचारा की भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। उन्होंने राहगीरी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से शरीर स्वस्थ रहता है, मनुष्य में नई उर्जा का संचार होता है, जिससे विकास को गति मिलती है। श्री नायब सिंह सैनी आज पंचकूला में आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हजारों की संख्या में उपस्थित बच्चों, युवाओं, खिलाड़ियों और गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने जिला खेल विभाग द्वारा आयोजित साइकिल रैली में स्वयं साइकिल चलाकर राहगीरी कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और मेयर श्री कुलभूषण गोयल साइकिल चलाकर कार्यक्रम के मुख्यद्वार तक पहुंचे, जहां पर कलाकारों ने पारम्परिक ढोल-नगाड़े और बीन के साथ उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ यश गर्ग, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक और विशेष अधिकारी, कम्युनिटी पुलिसिंग एवं आउटरीच श्री पंकज नैन भी मौजूद रहे।
भागदौड़ भरी जिन्दगी में राहगीरी जैसे कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक: राहगीरी कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित होने पर पंचकूलावासियों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राहगीरी एक अच्छा प्रयास है, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे, आम नागरिक और गणमान्य व्यक्ति भाग लेते हैं। मुझे खुशी है कि राहगीरी जहां समाज में प्रेम और भाईचारा की भावना को बढ़ाता है वहीं स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने का संदेश भी देता है। उन्होंने कहा कि इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक हो जाता है। इसी को देखते हुए रविवार के दिन किसी न किसी जिला में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें हर वर्ग के लोग पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि आज कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों द्वारा स्टॉल लगाकर उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को भी प्रदर्शित किया है, जो हम सबके लिए प्रेरणादायक है।