Home > अन्य राज्य > जम्मू-कश्मीर > मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में अगले तीन दिनों तक जोरदार बारिश की संभावना जताई
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में अगले तीन दिनों तक जोरदार बारिश की संभावना जताई
Action India7 April 2020 8:22 AM GMT
जम्मू । एएनएन (Action News Network)
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में अगले तीन दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में अगले तीन दिनों तक जोरदार बारिश हो सकती है और कई जगहों पर ओले भी गिर सकते है। वहीं मंगलवार सुबह से ही जम्मू-कश्मीर में आसमान पर घने बादल छाए हुए है। इसी बीच ठंडी हवाओं का प्रकोप भी बना हुआ है। मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद या फिर शाम से बारिश की संभावना है। उन्होंने कहा कि यह सिलसिला अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा। वहीं 11 और 12 अप्रैल दोपहर बाद मौसम फिर से शुष्क बना रहेगा। 13 अप्रैल से फिर से बारिश होने की संभावना है।
Next Story