राज खुराना ने धन्यवाद यात्रा निकाल लोगोंका जताया आभार
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: दिल्ली लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमतों से विजय दिलवाने के लिए भाजपा ने दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद कहा। चादंनी चौक लोकसभा सीट से भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल को भारी मतों से विजय दिलवाने के बाद क्षेत्र में धन्यवाद रैली निकालकर लोगों का आभार व्यक्त किया गया।
यात्रा में कई लोग रहे मौजूद: इस कड़ी में मॉडल टाउन क्षेत्र स्थित गुजरावालां टाऊन में रहने वाले व सिविल लाइन जोन के पूर्व चैयरमेन राज खुराना ने धन्यवाद यात्रा का आयोजन किया। इस दौरान राज खुराना के साथ सचिन दीवान, बुध सागर, शंकर सरोज, राम अजोर यादव, हरी शंकर रावत, अनिल यादव, महिंदर प्रताप, जगलाल यादव, अनिल सिंह सहित पार्टी के अनेकों कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने लोगों के घर-घर जाकर उनसे मुलाकात कर खंडेलवाल की ओर से आभार व्यक्त किया।
जन-जन संपर्क कर जताया आभार: धन्यवाद यात्रा का शुभारंभ क्षेत्र स्थित फाटक नंबर 4 से होते हुए कौशलपुरी में लोगों से संपर्क कर सांड आश्रम में जन-जन को खंडेलवाल की ओर से धन्यवाद कहते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस मौके पर राज ख्ुाराना ने कहा कि हमारे सांसद प्रवीण खंडेलवाल स्वभाव से धनी व जमीन से जुडेÞ हुए व्यक्ति है, जिन्होंने स्वंय को कभी नेता माना ही नहीं है, उनका मानना है कि मैं भी आप लोगों के जैसा ही आम इंसान हूं तथा मैं आप लोगों के किसी काम आऊं यह तो मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी।