राजाभोज एयरपोर्ट ने 2019 का तोडा रिकॉर्ड, दिसंबर में सवा लाख यात्रियों वाले क्लब में शामिल
भोपाल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में अब फ्लाइट से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. भोपाल का राजाभोज एयरपोर्ट (Rajabhoj Airport) अब सवा लाख मासिक यात्री वाले क्लब में शामिल हो गया है. दिसंबर महीने में 1 लाख 39 हजार 835 तक यात्रियों की संख्या पहुंची है, यह आठ महीने में सबसे ज्यादा है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिसंबर महीने में कुल 1 लाख 39 हजार 835 यात्रियों ने राजाभोज एयरपोर्ट से आवागमन किया. अलग-अलग शहरों की उड़ानों से 68 हजार 865 यात्री भोपाल पहुंचे, जबकि 70 हजार 970 यात्री भोपाल से रवाना हुए. इस बीच 1 हजार 208 उड़ानों के फेरे लगे.
साल 2019 का टूटा रिकॉर्ड
इससे पहले साल 2019 के अक्टूबर महीने में राजाभोज एयरपोर्ट सवा लाख मासिक वाले क्लब में शामिल हुआ था. उस समय यात्रियों की संख्या 1 लाख 29 हजार थी, जबकि 2023 के दिसंबर महीने ने यह रिकार्ड तोड़ दिया है. 2023 के दिसंबर महीने में 1 लाख 39 हजार 835 यात्रियों का राजाभोज एयरपोर्ट से आना जाना हुआ.
जानें आठ महीने के आंकड़े
राजाभोज एयरपोर्ट से बीते आठ महीने के यात्रियों के आंकड़े पर गौर करें तो मई महीने में यात्रियों की संख्या में 1 लाख 14 हजार 322 थी. जबकि जून में 1 लाख 17 हजार 73, जुलाई में 1 लाख 9 हजार 211, अगस्त में 1 लाख 12 हजार 814, सितम्बर में 1 लाख 8 हजार 846, अक्टूबर में 1 लाख 17 हजार 494, नवम्बर में 1 लाख 23 हजार 730 और दिसंबर महीने में 1 लाख 39 हजार 835 यात्रियों की संख्या रही.
सुविधाओं का असर
एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार राजाभोज एयरपोर्ट पर सुविधाओं में विस्तार किया गया है. यही कारण है कि अब राजाभोज एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. दिसंबर महीने में राजाभोज एयरपोर्ट सवा लाख यात्रियों वाले क्लब में शामिल हो गया है.