अन्य राज्यराजस्थान
राजस्थान-सिरोही में देर रात निरीक्षण करने पहुंचे एडीएम, सीएचसी एवं डिस्कॉम ऑफिस में व्यवस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण
सिरोही.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला ने देर रात पिंडवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जोधपुर विद्युत वितरण निगम के एईएन कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीएम ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों व कार्मिकों को निर्देश दिए।
एडीएम ने निरीक्षण के दौरान पिंडवाडा सीएचसी में उपस्थिति पंजिका, साफ-सफाई, औषधियों की उपलब्धता एवं हीट वेव व गर्मी में उचित प्रबंधन की व्यवस्था बारे में विस्तृत जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों व कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही पिंडवाड़ा में जोविविनि के एईएन कार्यालय में बनाए गए नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों व उसके निस्तारण की प्रक्रिया व विद्युत सप्लाई की विस्तृत जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को बिजली संबंधी समस्याओं के निवारण के आवश्यक निर्देश दिए।