अन्य राज्यराजस्थान
राजस्थान-बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भरा पानी, छत टपकने से वार्डों में मरीज परेशान
बीकानेर.
बीते दो दिनों में हुई बारिश ने जिला प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी। एक ओर जहां शहर के निचले इलाकों में कई-कई फीट पानी जमा हो गया तो वहीं कुछ घंटों की बारिश का असर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में भी देखने को मिला। अस्पताल के वाई वार्ड में पहले तो छत का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया, उसके बाद छत से टपकते पानी से पूरा वार्ड पानी-पानी हो गया।
हार्ट अस्पताल के आगे लगभग तीन-तीन फीट पानी भरने के कारण वहां मरीजों के परिजन अस्पताल की व्यवस्थाओं को कोसते दिखाई दिए। अस्पताल के एफ वार्ड में तो जलजमाव के चलते उसे खाली ही करवाना पड़ा। वहीं जनाना अस्पताल में भी सीवर लाइन चोक होने के कारण सड़कों पर सीवर का पानी जमा हो गया, जिसके चलते मरीजों के तीमारदार परेशान दिखाई दिए।