अन्य राज्यराजस्थान

राजस्थान-दौसा में रेलवे स्टेशन के पास हादसा, अनियंत्रित ट्रक होटल से टकराकर नाले में फंसा

दौसा.

दौसा शहर में शनिवार शाम हुए हादसे में एक अनियंत्रित ट्रक एक होटल से जा टकराया। हादसे में होटल का शीशा फूट गया। हादसे के चलते आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को कोई क्षति नहीं पहुंची। मामला दौसा रेलवे स्टेशन के नजदीक का है। यहां रेलवे स्टेशन के बाहर बने एक होटल में अचानक रेलवे ओवर ब्रिज से उतरते हुए ट्रक अनियंत्रित हो गया।

ट्रक तेज रफ्तार के साथ सीधे दुकान की तरफ मुड़ गया। गनीमत रही कि ट्रक का अगला पहिया वहां बनी नाली में फंस गया और ट्रक वही रुक गया। दुर्घटना की बाद लोगों में दहशत बन गई। हादसे के बाद लोग इकट्ठा हुए मामला जानने का प्रयास किया। उधर प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो रेलवे ओवरब्रिज से नीचे उतरते समय ट्रक ने अचानक सीधे हाथ की तरफ घूम गया। वहां होटल और दुकान बनी हैं। ट्रक की स्पीड इतनी तेज थी कि चौड़े नाले में ट्रक का पहिया फंसने के बाद भी ट्रक बंद नहीं हुआ। इस सारे मामले में गनीमत रही कि ट्रक दुकान के आगे का शीशा फोड़कर फंसकर रुक गया। इस कारण अंदर से बाहर निकलने का रास्ता बंद हो गया। बता दें कि रेलवे स्टेशन के अंदर जाने वाले रास्ते पर दर्जनों टैंपो लाइन लगाए खड़े रहते हैं, जिसके चलते कई बार हादसे हो चुके हैं। आज की हादसे के समय रेलवे स्टेशन के रास्ते को रोककर टैंपो खड़े हुए थे। हो सकता है उसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने ट्रक को सीधे हाथ की तरफ घुमा दिया हो। जैसे ही ट्रक नाले में घुसा चालक भागने की फिराक में था, लेकिन लोगों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button