अन्य राज्यराजस्थान

Rajasthan News: बाल सुधार गृह से फिर फरार हुए 20 बच्चे, फरवरी में भी भागे थे 23 बच्चे, लापरवाही हुई जगजाहिर

जयपुर.

एक बार फिर जयपुर बाल सुधार गृह की लापरवाही सामने आई है। इसी साल फरवरी में 23 बच्चों के फरार होने के बाद अब एक बार फिर 20 और बाल अपचारी बाल सुधार गृह से भाग गए हैं। बताया जा रहा है कि ये बच्चे दीवार तोड़कर फरार हुए हैं। हालांकि पुलिस ने अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। नजदीकी ट्रांसपोर्ट नगर थाने के पुलिस अधिकारी बाल सुधार गृह पहुंचकर जांच में जुटे हैं। हाल ही फरवरी महीने में भी 15 से 18 साल उम्र के 23 बाल अपचारी यहां से फरार हो गए थे।

इनमें एक बच्चा लॉरेंस विश्नोई गैंग से ताल्लुक रखता था। फरार हुए बच्चों पर चोरी और हत्या का मामला था। इस मामले में पुलिस ने गार्ड की मिलीभगत की आशंका जताई थी। पुलिस का कहना था कि बगैर मिलीभगत के इतनी बड़ी साजिश को अंजाम नहीं दिया जा सकता।

एक बार फिर इतनी बड़ी संख्या में बाल अपचारियों के फरार होने से बरती जा रही लापरवाही नजर आने लगी है। पुलिस बाल सुधार गृह के सभी कर्मचारियों से गहन पूछताछ कर रही है। साथ ही बच्चों को पकड़ने के लिए उन्हें ट्रेस किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button