अन्य राज्यराजस्थान

Rajasthan News: मौज-मस्ती का अड्डा बना बाल सुधार गृह, सिगरेट का धुआं उड़ाते नजर आए बाल अपचारी

जयपुर.

महीने भर पुराना बताया जा रहा वायरल वीडियो गजनेर रोड पुलिया के पास संप्रेक्षण गृह का है। वायरल वीडियो में संप्रेषण गृह में रह रहे नाबालिग सिगरेट का धुआं उड़ाते डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल महीने भर पहले एक बाल अपचारी की रिहाई पर संप्रेषण गृह में पार्टी का आयोजन किया गया था।
वायरल हुए इस वीडियो में बाल अपचारी सिगरेट का धुआं उड़ाते नजर आ रहे हैं। सबसे बड़ी बात इस दौरान उन्हें कोई रोकने-टोकने वाला वहां मौजूद नहीं था। वीडियो वायरल होने के बाद एएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीमों ने संप्रेषण गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया लेकिन बाल अपचारियों के पास से कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री हाथ नहीं लगी।
जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो बाल गृह से एक नाबालिग की रिहाई पर बनाया गया था, जो अब वायरल हो रहा है। बहरहाल बड़ा सवाल ये है कि बाल संप्रेषण गृह से बार-बार अव्यवस्था की बातें सामने तो आती हैं लेकिन हर बार जांच के नाम पर कमेटी बनाकर मामले को दबाने का प्रयास किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button