अन्य राज्यराजस्थान
Rajasthan News: राजस्थान की सियासत में एक बार फिर वसुंधरा की एंट्री, पीएम मोदी के बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात
जयपुर.
प्रदेश में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से वसुंधरा राजे की नाराजगी खुलकर सामने आने लगी थी। गौरतलब है कि कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह से लेकर प्रधानमंत्री के भाजपा कार्यालय में पहुंचने तक के किसी भी कार्यक्रम का हिस्सा राजे नहीं थीं।
लेकिन 25 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी के जयपुर दौरे पर वसुंधरा उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर खड़ी नजर आईं।
यह एक बेहद चौंकाने वाली तस्वीर थी। खासतौर पर तब जब प्रधानमंत्री को रिसीव और विदा करने के लिए एयरपोर्ट पर सिर्फ वही व्यक्ति आ-जा सकता है, जिसे आने की अनुमति प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली हो। कुल मिलाकर राजे से उनकी मुलाकात तय थी। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का वसुंधरा से मिलने उनके आवास पर जाना संकेत दे रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले किसी भी तरह के गिले-शिकवे दूर कर लिए जाएं।