अन्य राज्यराजस्थान
राजस्थान-झुंझुनूं में दो साधुओं की हत्या कर नेपाल भाग रहे थे साधु और साध्वी, 600 किलोमीटर पीछा कर पुलिस ने पकड़ा
झुंझुनूं.
हरियाणा राज्य सीमा के पास झुंझुनूं जिले के गांव नावता में खेत में दो साधुओं के ब्लाइड मर्डर का 72 घंटे में खुलासा कर हत्या कर शव डालने के आरोपी छोटे सिंह उर्फ लखनदास व अनुसूइया दास त्यागी को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक व आरोपी के बीच शराब के नशे में खाने में जहर मिलाने की बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
आरोपी के कब्जे से मृतक की कार अर्टिगा को बरामद किया गया है। आरोपी छोटे सिंह उर्फ लखनदास व अनुसूइया दास त्यागी नेपाल भागने की फिराक में थे। इनको गठित टीमों द्वारा लगभग 130 सीसीटीवी कैमरे खंगालकर करीब 600 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा और नेपाल जाने से रोका गया।