दिल्ली

राजेन्द्र नगर घटना: कांग्रेस कार्यकर्ताओंने निकाला कैंडल मार्च

टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: ओल्ड राजेन्द्र नगर क्षेत्र में यूपीएससी की पढ़ाई कर रहे 3 छात्रों की बेसमेंट में पानी भरने और पटेल नगर में करंट लगने के कारण मरने वाले छात्र की आत्मा की शांति और उन्हें न्याय दिलाने की मांग को लेकर सभी 14 जिला कांग्रेस कमेटियों ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला।

देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि मृतक छात्रों के परिवारजनों को एक-एक करोड़ का मुआवजा दिया जाऐ। यादव ने कहा कि राजधानी दिल्ली में प्रतिदिन प्रशासनिक निष्क्रियता के चलते हो रहे हादसों की अपराधिक लापरवाही के लिए जिम्मेदारी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करके उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए। श्री यादव ने कहा कि बच्चों की मौत की जिम्मेदारी लेते हुए दिल्ली की मंत्री आतिशी और दिल्ली नगर निगम की मेयर को तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए।

आदर्श नगर जिला में सम्राट चौक, शकूरपुर, चॉदनी चौक जिला में हौज काजी चैक, मेट्रो स्टेशन चावड़ी बाजार, करावल नगर जिला में दरोगा मार्केट, बुराड़ी चौक, बाबरपुर जिला में शीट मार्केट, रैन बसेरा, सीलमपुर, पटपड़गंज जिला में मैन चैक त्रिलोकपुरी, कृष्णा नगर जिला में झील टांगा स्टैंड, करोल बाग जिला में हाथी वाला चौक, आर्य समाज रोड़, करोल बाग, नई दिल्ली जिला में सेक्टर-8, आर.के. पुरम, रोहिणी जिला में मंगोलपुरी खुर्द, कझावला रोड़, किराड़ी जिला में नांगलोई रेलवे स्टेशन रोड़, जाट धर्मशाला, तिलक नगर जिला में 830 बस स्टैंड, मस्जिद के सामने, ख्याला, नजफगढ़ जिला में ढांसा मेट्रो स्टेशन, नजफगढ़, महरौली जिला में पालम मेट्रो स्टेशन,पालम फ्लाईओवर के नीचे और बदरपुर जिला में पीपल वाला चौक खानपुर में सभी जिला अध्यक्षों ने छात्रों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कैंडल मार्च निकाले।

ैंडल मार्च में सभी जिला अध्यक्षों श्री सुरेन्द्र कुमार, पूर्व विधायक, मनोज यादव, मिर्जा जावेद अली, राजेश चैहान, आदेश भारद्वाज, चै0 जुबेर अहमद, एडवोकेट दिनेश कुमार, गुरचरण सिंह राजू, मदन खोरवाल, विरेन्द्र कसाना, इन्द्रजीत सिंह, धर्मपाल चंदेला, सतबीर सिंह और विष्णु अग्रवाल के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, छात्र और क्षेत्रीय लोगों ने भी हिस्सा लिया। कैंडल मार्च में  प्रदेश अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव के अलावा कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन पूर्व विधायक श्री अनिल भारद्वाज, पूर्व विधायक डा0 बिजेन्द्र सिंह और सुरेन्द्र कुमार, अ0भा0क0कमेटी के सचिव रोहित चौधरी, निगम पार्षद मंदीप शौकीन, जिला आर्ब्जवर तस्वीर सौलंकी, पीएस बावा, आभा चौधरी, और जे.पी. पंवार, डा0 नरेश कुमार, पूर्व पार्षद ईश्वर सिंह, पृथ्वी सिंह राठौड़, अनूप शौकीन, नरेश लाकड़ा, महिला जिला अध्यक्ष मीनू वर्मा, गीता मोहर ने भी हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button