दिल्ली

राकेश भारद्वाज चौक: आदर्श रसोई ने मनाया विकास ठाकुर का जन्मदिन

टीम एक्शन इंडिया/नई दिल्ली
आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सबसे व्यस्ततम चौक यानि ‘राकेश भारद्वाज चौक’ पर आदर्श रसोई ने अपने तीसरे साल के 15वें रविवार का सफर भी पूरा कर लिया है। इस मौके पर सभी लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। इस विशेष मौके पर आदर्श रसोई के कर्मठ कार्यकर्ता और प्रसिद्ध समाजसेवी विकास ठाकुर का धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान आदर्श रसोई के सदस्यों और पदाधिकारियों का उत्साह देखते ही बनता था।

रिबन काटकर ठाकुर परिवार ने किया आदर्श रसोई का शुभारंभ
आदर्श रसोई ने विकास ठाकुर का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत रूप से ठाकुर परिवार ने रिबन काटकर किया। इसके उपरांत श्रद्धेय राकेश भारद्वाज जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस विशेष मौके पर दोनों परिवार मौजूद रहे।

ठाकुर परिवार का हुआ भव्य स्वागत, मालाएँ पहनाकर किया गया अभिनंदन
विकास ठाकुर के जन्मदिन के मौके पर पूरा परिवार मौजूद रहा, जिनका आदर्श रसोई के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। इस मौके पर राकेश भारद्वाज चौक पर लोगों का उत्साह अपने चरम पर था। विकास ठाकुर के व्यक्तित्व और जीवन पर भी प्रकाश डाला गया और ठाकुर परिवार के द्वारा समाज के प्रति किए गए कार्यों का सबके सामने रखा गया। संस्था के अन्य सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार रखे। हर कोई उनके मृदभाषी, मिलनसार स्वभाव की बात करता है।

आदर्श रसोई का सहभागी होने पर गर्व है : विकास ठाकुर
इस विशेष मौके पर विकास ठाकुर ने कहा कि आज राकेश भारद्वाज जी हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके द्वारा बनाया गया आदर्श रसोई रूपी ये परिवार बहुत मजबूत है। उनके विचार आज भी हम सभी को मार्गदर्शन करते हैं। मैं भी पिछले तीन वर्ष से इस रसोई के साथ जुड़ा हुआ हूँ। मुझे खुशी है कि मैं भी रसोई के सहभागी के रूप में अपना योगदान देता हूँ।

ईश्वर का सदैव आशीर्वाद बना रहे: विकास ठाकुर
श्री ठाकुर ने कहा कि देखते ही देखते आदर्श रसोई ने कई आयाम स्थापित कर लिए हैं। समाज का भी हमें भरपूर सहयोग मिला है। मुझे खुशी है कि मैं भी पुण्य के कार्य में एक सहभागी हूँ। यह हम सबके लिए हर्ष की बात है कि आदर्श रसोई के सभी साथियों ने आदर्श रसोई को आगे बढ़ाने के लिए दिन रात मेहनत की है। तभी जाकर आज हम सभी मिलकर आदर्श रसोई के 100वें रविवार को सेलिब्रेट कर चुके हैं। आदर्श रसोई की सबसे अनूठी बात यह है कि यह समाजसेवा के साथ-साथ अपने पारंपरिक त्यौहारों, विशेष दिनों को भी बहुत ही उत्साहपूर्वक रूप से मनाती है, जोकि काबिलेतारीफ है।
लजीज व्यंजनों से सजी थी आदर्श रसोई की थाली: आदर्श रसोई के पदाधिकारियों ने हर बार की तरह लजीज व्यंजनों से सजी थाली सभी को परोसी। थाली में तंदूरी रोटी, छोले-चावल, अचार, सलाद, रायता उपलब्ध करवाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button