राकेश शर्मा को आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी सम्मान से नवाजा गया
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे यात्रा के दौरान भूले-बिसरे सामान के लिए स्टेशन या पुलिस के पास भटकने के स्थान पर सीधा राकेश शर्मा से संपर्क करना ही काफी है। 2016 से प्रारम्भ हुआ उनका यह प्रयास आज तक यथावत जारी है। राकेश शर्मा आज तक देश-विदेश के 1200 से अधिक यात्रियों को उनके छूटे हुए सामान दिलवा चुके हैं। उनके इस कार्य के लिए उन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है।
मण्डल रेल प्रबंधक और महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने तो उन्हें सम्मानित किया ही है, गत वर्ष रेल मंत्री भारत सरकार द्वारा राकेश शर्मा को भारतीय रेल का अति विशिष्ट पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है। उक्त जानकारी संजय गिरी ने दी।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक के पद पर कार्यरत विनम्र और मृदुभाषी राकेश शर्मा भारतीय रेल और उसके यात्रियों के प्रति पूरी निष्ठा से समर्पित हैं। इन उपलब्धियों को देखते हुए हिन्दी दिवस के अवसर पर आॅल इण्डिया गार्ड्स काउंसिल, दिल्ली मण्डल द्वारा राकेश शर्मा को “आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी हिन्दी पुरोधा सम्मान” प्रदान किया गया।